कौन है नीचे के नेता

a bhadel 11राजस्थान सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्री और अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती अनिता भदेल ने राजस्थान पत्रिका को दिए एक  इंटरव्यू में कहा कि मैं और प्रदेश के शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी उत्तर क्षेत्र के विधायक राजनीतिक दृष्टि से कोई विवाद नहीं चाहते हैं, लेकिन नीचे के कुछ नेता अपने स्वार्थों की वजह से विवाद करा देते हैं। हम दोनों का कोई विवाद नहीं है। नीचे के नेता कौन हैं, यह तो भदेल जी जाने, लेकिन भाजपा का आम कार्यकर्ता दक्षिण क्षेत्र में सुरेन्द्र सिंह शेखावत, कंवल प्रकाश किशनानी, सम्पत सांखला, घीसू गढ़वाल, डॉ. प्रियशील हाड़ा आदि को ही भदेल के बाद प्रभावी नेता मानता है। इसी प्रकार उत्तर क्षेत्र में धर्मेन्द्र गहलोत, सीताराम शर्मा, रमेश सोनी, तुलसी सोनी, अजय वर्मा आदि को वासुदेव देवनानी के बाद ही माना जाता है। कार्यकर्ताओं की नजर में राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष औंकार सिंह लखावत तो नीचे के नेता हो नहीं सकते। शेखावत से लेकर गहलोत तक की नजर अगले वर्ष होने वाले नगर निगम चुनाव पर है।
-एस पी मित्तल

error: Content is protected !!