माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सचिव मेघना जी चोधरी का साधुवाद

Meghnaकहते हे की माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 100 चक्कर काटने पर भी कार्यवाही नही होती लेकिन लोगो के इस भ्रम को आख़िरकार झूठा साबित किया बोर्ड की सचिव मेघना जी ने जिन्होंने देनिक नवज्योति समाचार पत्र पर छपी खबर को गंभीरता से लेते हुए 24 घंटे में ही तत्पर कार्यवाही करते हुए घर बेठे ही एक बालिका को न्याय दिल दिया जी हा पुष्कर की तारामनी स्कूल की दसवी कक्षा की छात्रा फाल्गुनी गहलोत के दसवी बोर्ड में सामाजिक विज्ञानं में कॉपी में 48 अंक आये लेकिन परीक्षक की गलती के कारण मार्कशीट में 18 अंक चढ़ाने से फाल्गुनी के 6% अंक कम हो गए जबकि फाल्गुनी के सभी विषयों में D लगी और 80% से अधिक अंक आये लेकिन सामाजिक में 18 अंक देख कर फाल्गुनी ने बोर्ड ऑफिस से कॉपी की फोटो स्टेट कॉपी निकलवाई तो उसमे 48 अंक थे जिसकी खबर नवज्योति और सोशल मिडिया में प्रकाशित होने के बाद मेघना जी ने तत्पर कार्यवाही करते हुए लापरवाह परीक्षक को बोर्ड के कार्य से हटवाकर उसे 48 अंक जोड़कर नई मार्कशीट जारी करने का निर्देश दे दिया । बोर्ड ऑफिस के इस तत्पर कार्यवाही की सभी ने सराहना की तो वही छात्रा फाल्गुनी का भी ख़ुशी का टिकाना नही रहा ।
अनिल पाराशर सम्पादक बदलता पुष्कर।

error: Content is protected !!