देवनानी इस चुनौती के लिये तैयार रहै

सत्य किशोर सक्सेना
सत्य किशोर सक्सेना
देवनानी का दावा कि गत तीन साल में अजमेर विकास हुआ एक निराधार व खोखला दावा है । कांग्रेस की निष्क्रियता के परिणाम स्वरूप उसका अस्तित्व विदमान् है परन्तु समय की मॉग के अनुसार हम को सड़क पर उतर कर घर घर सम्पर्क कर जनता को वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुये आगामी चुनाव में देवनानी को वापस उदयपुर भेजने व राजनैतिक जीवन को विराम देने का लक्षय निर्धारित करना होगा क्योंकि उसका आचरण मंत्री के स्तर से काफ़ी निम्न है । राज्य स्तर पर सत्ता का उपभोग व शासन के अनुभव के आधार पर यह अभिव्यक्ति के लिये बाध्य होना पढ़ा है यदपि गत २५ साल से सक्रिय राजनिति अलग हूँ परन्तु अपनी जन्म स्थली को एेसे पैरासाइट से मुक्ति दिलाने के लिये सक्रिय होने पर विवश होना पढ़ सकता है । देवनानी इस चुनौती के लिये तैयार रहै ।

सत्य किशोर सकसेंना , पूर्व जिला प्रमुख , एडवोकेट , अजमेर
9414003102

2 thoughts on “देवनानी इस चुनौती के लिये तैयार रहै”

  1. किशोर सक्सेना जी आपसे ऐक प्रशन. पिछले 15 वर्ष में कितने उद्योग अजमेर में लगाये गये? कितने बन्द होगये? बीजेपी ने तोअपने पिछले 5 वर्ष में, कुछ रोड और पुलिया बनाकर कितनी आसानी कर दी. कांग्रेस ने जातेजाते एयरपोर्ट भी बनाया तो जयपुर के पास ? अब सुना है कि स्मार्ट सिटी के नाम से शहर के बीचों बीच स्टेशन से दरगाह तक पुलिया बनाने की किया आवशयकता है? उनपैसों से उद्योग कियूं नहीं लगाते?.

  2. My residence in swastik nagar Fay sagar road Ajmer approx 1 km. Distance from MLA house.
    NIL devlopment from last three years.
    We are face problem from fly and mosque , written complaint given to Devani ji. But not resolve.
    Totally Fail in devlopment.

    Education standard in Govt. School progressive.

    But common men are not happy.

Comments are closed.

error: Content is protected !!