क्या इन की पुनरावर्ती न हो इसका भी इंतेजाम होगा

ब्यावर की घटना पर मुख्यमंत्री पहुची , क्या इन की पुनरावर्ती न हो इसका भी इंतेजाम होगा

विनीत जैन
आज मुख्यमंत्री महोदया ब्यावर पहुची जहाँ उन्होंने सिलेंडर त्रासदी में घायलों का कुशल क्षेम पूछा ओर हाल जाना , बहुत अच्छा है कि चुनाव आते ही सही मगर जनता की याद तो आई
मगर मुख्यमंत्री महोदया अजमेर में भी आपके ही नगर निगम की सरपरस्ती में ऐसे कई समारोह स्थल चल रहे है जहाँ कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है
क्यों हमारा तंत्र हमेशा लकीर पीटने के लिए ही जाग्रत होता है क्यों तभी कार्यवाही नही होती जब अव्यवस्था पाई जाती है , हमारे यहाँ ऐसा नही है कि कोई सिस्टम नही है पूरा एक सिस्टम है जांच अधिकारी स्वास्थ्य अधिकारी और भी न जाने कौन कौन से विभाग है परंतु सभी आंखे मूंदे पड़े रहते है और जब जनता की जान चली जाती है तब जिम्मेदारी एक दूसरे पर डाल दी जाती है
अजमेर में तो नेताओ की सरपरस्ती में ही अवैध निर्माण हो रहे है और इन पर कोई कार्यवाही नही हो रही जबकि माननीय उच्च न्यायालय का भी एक सख्त आदेश आ चुका है और रवि नरचल इस बारे में बार बार नगर निगम अधिकारियो को अवगत करवाते रहते है परंतु इनके कान पर जूं तब तक नही रेंगेगी जब तक कोई हादसा न हो जाये
अब चूंकि चुनावी साल है इसीलिए अभी सही समय है इन गलतियो को दुरुस्त करने का

विनीत जैन
न्यूज़ फ़्लैश
अजमेर संभाग
8107474391

error: Content is protected !!