आपका दो बूंद रक्त बचा सकता है किसी की जान

मानव सेवार्थ संस्थाओं से जुड़े लोग सैकड़ों पीड़ितों की कर रहे हैं सेवा

तिलक माथुर
केकड़ी/ शहर में सामाजिक संस्थाओं से जुड़े सैकड़ों लोग पीड़ित मानव सेवा के कार्य कर रहे वह भी निस्वार्थ भाव से। वरना इस कलयुग में किसको पड़ी है कि वो दूसरों के बारे में सोचे व उन्हें मदद करे। मगर हैं अभी भी कई लोग जो अपने अतिरिक्त समय को मानव सेवा के लिए समर्पित करते हैं। ये लोग विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से जुड़कर सेवा का कार्य कर रहे हैं वहीं मानव सेवा से जुड़ी सामाजिक संस्थाएं भी बखूबी से मानव सेवा के कार्य कर रही हैं। शहर में विभिन्न सामाजिक संस्थाएं जो बढ़चढ़ कर अपनी निःस्वार्थ सेवायें प्रदान कर रही हैं, उनमें लॉयन्स क्लब,भारत विकास परिषद, अन्नपूर्णा समिति,मानव सेवा ट्रस्ट, संत निरंकारी मण्डल के कार्यकर्ता सेवा कार्य मे अपनी अहम भूमिका निभा रहे है इस कड़ी में एक और समाज सेवी संस्था *बढ़ते कदम* का नाम शामिल हो गया है। इन सभी मानव सेवार्थ संस्थाओं की बदौलत पीड़ित लोगों को समय समय पर बेहतरीन चिकित्सा सुविधाओं का निशुल्क लाभ मिल रहा है। ये सभी संस्थायें निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित कर क्षेत्र के मरीजों को लाभान्वित कर रही हैं। निःशुल्क व बेहतरीन चिकित्सा सेवाओ के मिलने से अधिकांश रोगियों को इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ रहा। इन संस्थाओं की बदौलत ही नेत्र चिकित्सा शिविर,अन्य रोगों से सम्बंधित चिकित्सा शिविरों के लगने से सैंकड़ो, हजारों मरीज लाभान्वित हो रहे है। केकड़ी क्षेत्र के मुख्यालय पर रैफरल अस्पताल में बेतरतीन चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने की दृष्टि से गत महीनों विधायक शत्रुघ्न गौतम ने बेहतरीन प्रयास कर 600 यूनिट ब्लड स्टोरेज क्षमता वाले ब्लड बैंक की शुरुआत की है। इस ब्लड बैंक में सभी ग्रुपों का ब्लड 24 घण्टो उपलब्ध रहता है। अब सड़क दुर्घटनाओं सहित अन्य दुर्घटनाओं में घायल हुए मरीजों को ब्लड के लिए परेशान नहीं होना पड़ रहा है। हालांकि ब्लड बैंक में भी ब्लड का स्टोर तभी सम्भव है जब हमलोग समय समय पर रक्तदान करें। हमने देखा है कि उक्त समाज सेवी संस्थाएं ब्लड डोनेट कैम्प लगाकर ब्लड बैंक की पूर्ति करते हैं। ब्लड की अधिक आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए बढ़ते कदम समाज सेवी संस्था के पदाधिकारियों ने निर्णय लिया है कि वे हर माह के दूसरे रविवार को रक्तदान शिविर लगाकर 25 यूनिट ब्लड की व्यवस्था करेंगे। यहां अस्पताल में ब्लड बेंक शुरू होने के बाद से आसपास के अस्पतालों में ब्लड की पूर्ति हो पा रही है। ब्लड की दिनोदिन आवश्यकता बढ़ रही है। ऐसी स्तिथि में हम सभी का धर्म है कि हम भी रक्तदान करें। हमारा दो बूंद रक्त किसी की जान बचा सकता है ! जिसे रक्त की आवश्यकता है वो हो सकता है आपका मित्र, भाई, रिश्तेदार या फिर कोई अनजान हो जिसकी आपने जान बचाई है। आपको न जाने कितने रिश्तों की दुआ लगेगी। इसलिए रक्तदान अवश्य करें व अपने परिचितों को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित करें। रक्तदान करने के लिए बढ़ते कदम संस्था के पदाधिकारियों से सम्पर्क कर सकते हैं।
*9251022331* तिलक माथुर

error: Content is protected !!