अस्पताल की व्यवस्थाएं सुधरी

तिलक माथुर
केकड़ी मुख्यालय पर स्थित राजकीय अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं की जानकारी मिलते ही चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा के निर्देश पर चिकित्सा विभाग हरकत में आ गया है। अब अस्पताल में व्याप्त तमाम छोटी-मोटी अव्यवस्थाओं को दूर कर चिकित्सा व्यवस्थाएं सुगम करने की कवायद तेजी से शुरू हो गई है। ध्यान रहे अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर 3 दिन पूर्व ही मैंने अपने ब्लॉग में जानकारी प्रसारित की थी, जिसे गम्भीरता से लेते हुए चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा के निर्देश पर उनके ओ.एस.डी. डॉ एस.एन. धौलपुरिया ने केकड़ी अस्पताल के प्रभारी अधिकारी डॉ जी.आर.पुरी से बात कर उन्हें अव्यवस्थाओं को तुरंत सुधारने के सख्त निर्देश दिए हैं। चिकित्सा मंत्रालय से फोन आने के बाद पी.एम.ओ. डॉ पुरी ने यहां डॉक्टर्स की एक आवश्यक बैठक आयोजित कर सभी डॉक्टर्स को पाबंद किया है कि वे अस्पताल के निर्धारित समय में आउटडोर में उपस्थित रहें तथा मरीजों से अच्छा व्यवहार करते हुए उन्हें उचित परामर्श दें। वहीं डॉ पुरी ने डॉक्टर्स को निर्देश दिए हैं कि वे निर्धारित आउटडोर समय में वार्ड दौरे पर या इसके अलावा कहीं भी चैम्बर छोड़ कर जातें हैं तो उनकी जानकारी में लाया जाए। अगर डॉक्टर बिना जानकारी दिए अपने चैम्बर में नहीं पाए गए तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। बैठक में अस्पताल के नए प्रारूप व मरीजों को अधिक से अधिक चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने पर भी चर्चा की गई। बैठक में डॉ जे.एल.मेघवाल, डॉ सुमन माथुर, डॉ सुधीर माथुर, डॉ राजेंद्र चोधरी, डॉ कमलेश जांगिड़, डॉ रामावतार स्वर्णकार, डॉ डी.डी. गुप्ता, डॉ सीमा नरवारिया, डॉ सविता मोर्य, डॉ राजेश गुप्ता मौजूद रहे। वहीं डॉ पुरी ने नर्सिंग स्टाफ को भी निर्देशित किया है कि वे बाहर से आने वाले मरीजों व उनके परेशान परिजनों से नम्रतापूर्वक पेश आएं तथा उनकी परेशानी को ध्यान से सुनते हुए उन्हें राहत प्रदान करें। उन्होंने आपातकालीन सेवा में तैनात समस्त स्टाफ को भी ततपरता से कार्य करने की हिदायत देते हुए चेतावनी दी है कि किसी भी कर्मचारी की कार्य के प्रति कोताही पाई गई तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। डॉ पुरी ने बताया कि नर्सिंग स्टाफ की भी कल बैठक बुलाई जाएगी जिसमें विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की जाकर उन्हें आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे। डॉ पुरी ने बताया कि अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए अब तीन पर्ची काउंटर शुरू कर दिए गए हैं। जिनमें एक काउंटर पेंशनर्स के लिए तथा एक-एक काउंटर पुरुष व महिलाओं के लिए शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि अस्पताल की पार्किंग व्यवस्था को भी जल्द ठीक कर लिया जाएगा। डॉ पुरी के अनुसार पुलिस अधिकारियों से इस संदर्भ में बात हुई है, शीघ्र ही इसे व्यवस्थित किया जाएगा। वहीं उन्होंने बताया कि अस्पताल की अन्य छोटी-मोटी अव्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। गौरतलब है कि चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा केकड़ी सहित राज्य की चिकित्सा व्यवस्था को सुधारने के निरन्तर प्रयास कर रहे हैं। क्षेत्र वासियों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए उन्होंने केकड़ी अस्पताल में 9 डॉक्टरों की नियुक्ति के साथ क्षेत्र के उप स्वास्थ्य केंद्रों पर 6 डॉक्टरों की नियुक्ति की है।

तिलक माथुर
9251022331

error: Content is protected !!