स्वामी न्यूज, अजमेर। एक जाना पहचाना नाम। एक सुपरिचित न्यूज चैनल। जिसकी लोकप्रियता की एक मात्र वजह है, उसकी निश्पक्षता। और यही इसकी विष्वसनीयता का आधार है। आज के दौर में निश्पक्ष बने रहना रेखांकित किए जाने लायक है। बिना किसी भेदभाव के जनता के मुद्दों को उठाने का दायित्व यह भलीभांति निभा रहा है। आज के दौर में जब कि चहुंओर नकारात्मकता पसरी हुई है, यह चैनल सदैव सकारात्मक बने रह कर सोसायटी में उर्जा का संचार करता है। एक संपूर्ण न्यूज चैनल के रूप में स्वामी न्यूज, अजमेर ने दर्षकों के दैनिक जीवन की अनिवार्यता साबित की है। न केवल प्रति पल घटित होने वाली घटनाओं को धर बैठे टीवी पर अपितु हर हाथ में मौजूद मोबाइल फोन पर भी पहुंचाने का दायित्व निभा रहा है, अपितु जीवन के सभी रंगों से परिचय करवाता है। चाहे ज्योतिश हो, चाहे खेल, सांस्कृतिक गतिविधियां हो या सामाजिक आयोजन, ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं, जो न्यूज चैनल की विशय वस्तु में षामिल न हो। ज्वलंत राजनीतिक व सामाजिक विशयों पर विद्वान पैनल का डिस्कषन इसकी बौद्धिक उच्चता प्रदर्षित करता है। इसके अतिरिक्त इस न्यूज चैनल ने सामाजिक सरोकारों पर भी पूरा फोकस किया है। कोरोना काल में इस चैनल ने जो सकारात्मक भूमिका अदा की, उसे वर्शों तक याद किया जाता रहेगा। उस दौर में आम जनता में कोरोना से बचाव के उपायों के लिए सतत जागृत तो किया ही, महामारी से भयाक्रांत लोगों की आषंकाओं का निराकरण करने में कोई कसर बाकी नहीं रखी। इतना ही नहीं आम जन की समस्याओं से प्रषासन व सरकार को अवगत कराने की पत्रकारीय महती जिम्मेदारी भी निभाई।
आज यह न्यूज चैनल आम आदमी की जरूरत बन चुका है। यह पहला न्यूज चैनल है, जिसके यूट्यबू पर एक डेढ लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं। विषेश रूप से फेसबुक पर लाइव कवरेज के मामले में इस चैनल ने विषेश पहचान बनाई है। जैसे ही कोई बडी घटना होती है, तो दर्षक तुरंत इस फेसबुक पर अपडेट के लिए इसके पेज पर पर आ जाते हैं। पिछले दिनों फेसबुक पर एक लाइव कवरेज को दुनियाभर के तकरीबन साढे तीन करोड से अधिक ने देखा, जो इसकी लोकप्रियता का जीता जागता उदाहरण है। न्यूज चैनल की इस सफलता में स्वाभाविक रूप से इसके सीएमडी प्रकाष किषनानी की अहम भूमिका है। उन्हें जन-जन में ऐसे स्पप्न दृश्टा के रूप में जाना जाता है, जो हर सपने को साकार करके ही चैन की सांस लेते हैं। इसके अतिरिक्त इसकी उर्जावान टीम के योगदान को भी नहीं भुलाया जा सकता। तकरीबन बीस साल पहले आरंभ हुए इस चैनल ने इलैक्टानिक मीडिया में जबरदस्त क्रांति की है। यहां प्रष्क्षिित अनेक एंकर व रिपोर्टर्स आज विभिन्न बडे चैनल्स में अपनी पहचान बनाए हुए हैं।
