नवोदय विद्यालय में एन सी सी भर्ती सम्पन्न

27 अगस्त, सरदारशहर / जवाहर नवोदय विद्यालय सरदार शहर में एन सी सी जूनियर डिवीजन प्रथम वर्ष के कैडेट्स की भर्ती सम्पन्न हुई ।
2 राज बटालियन एन सी सी चूरू के कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल पंकज कुमार के निर्देशन में सूबेदार मेजर सन्त बहादुर लिम्बु, सूबेदार सुरेश कुमार, हवलदार वीरेंद्र और हवलदार कालूराम ने छात्रों का शारीरिक और मानसिक परीक्षण कर योग्य छात्रों का चयन किया। भर्ती के लिए कक्षा आठ और नौ के कुल 90 छात्र-छात्राओ ने बहुत उत्साह के साथ भाग लिया। जिनमें से 23 छात्राओं और 30 छात्रों का अंतिम चयन हुआ। चयनित कैडेट्स को 2 साल का प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसके अंतर्गत कैडेट्स को अनुशासन, ड्रिल , छोटे हथियार , शारीरिक प्रशिक्षण , कैरियर काउंसलिंग, पर्सनेलिटी डवलपमेंट सहित विभिन्न सैनिक विषय सिखाते हुए सामाजिक सेवा गतिविधियों में शामिल किया जाएगा ताकि छात्र श्रेष्ठ नागरिक बन सकें। भर्ती के समन्वयक विद्यालय के एन सी सी अधिकारी राधाराकेश थे।इस अवसर पर प्राचार्य हरीश कुमार मीणा ने बताया कि नवोदय विद्यालय छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए श्रेष्ठ संस्थान है यहाँ अकादमिक उत्कृष्टता के साथ खेलकूद , स्काउट गाइड और एन सी सी सहित विभिन्न कलाओं का शिक्षण करवाया जाता है।पूर्व में भी नवोदय विद्यालय के कैडेट्स ने एन सी सी के माध्यम से सरदार शहर का नाम रोशन किया है।

error: Content is protected !!