सुभाष काबरा भी दमदार दावेदारी करेंगे?

पिछले दो चुनाव से अजमेर उत्तर के भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी का टिकट कटवाने और अघोशित रूप से सिंधियों के लिए आरक्षित सीट को आरक्षण से मुक्त करवाने की मुहिम आगामी चुनाव में और तेज होने की संभावना है। कोषिष ये है कि एक तो देवनानी का टिकट कटवाया जाए और साथ ही किसी गैर सिंधी को टिकट देने का दबाव बनाया जाए। कुछ लोगों का मानना है कि अगर ऐसा होता है तो अजमेर नगर निगम के पूर्व महापौर धर्मेन्द्र गहलोत नंबर वन स्वाभाविक दावेदार होंगे। फिलवक्त उन्होंने इस आषय का इच्छा का इजहार नहीं किया है, मगर अजमेर नगर परिशद के तत्कालीन सभापति सुरेन्द्र सिंह षेखावत की ओर से समय समय पर अजमेर उत्तर क्षेत्र में लगे फ्लैक्स संकेत देते हैं कि वे खुल कर दावेदारी करेंगे। पूर्व में एक बार उनकी दावेदारी को बहुत गंभीरता से लिया गया था, मगर ऐन वक्त पर देवनानी टिकट बचाने में कामयाब हो गए। पब्लिक डोमेन में भाजपा के पार्शद ज्ञान सारस्वत का नाम है कि वे इस बार पूरी ताकत झोंकेंगे। कानाफूसी तो यहां तक है कि भाजपा का टिकट न मिलने पर निर्दलीय रूप से चुनाव मैदान में उतर जाएंगे। कुछ और भी इसी दिषा में बढ रहे हैं। इस बीच भाजपा नेता सुभश काबरा का साठवां जन्मदिन भव्य तरीके से मनाए जाने से यह संदेष गया है कि वे टिकट के लिए पूरा दम लगा देंगे।
ज्ञातव्य है कि पिछले कई साल से समाजसेवा कर रहे हैं। इसी वजह से उन्हें भी एक दावेदार के रूप में देखा जाता है। इस बार जिस प्रकार जन्मदिन समारोह भव्य तरीके से मनाया गया, उसमें प्रमुख नेताओं व मंदिरों के पुजारियों की उपस्थिति और केशव माधव परमार्थ मंडल की ओर से सौ मीटर का रंगीन साफा काबरा को भेंट करने से उनका कद और बढा है। माहेश्वरी समाज के अनेक बंधुओं की मौजूदगी से इस बात को बल मिला कि समाज भी उनका समर्थन हासिल है। कुल जमा जन्म दिन समारोह ने उन्हें गंभीर दावेदार के रूप में स्थापित कर दिया है।

error: Content is protected !!