अजमेर राजनीती में फंसकर हुआ बदहाल राजीव गांधी पार्क

Rajeev Gandhi Park 2राजीव गांधी की प्रतिमा कर रही है 13  सालो से कांग्रेसी नेताओं का इन्तजार
-संजय गर्ग- प्रदेश के सार्वजनिक स्थल किस कदर विकास के नाम पर राजनीती का शिकार हो रहे है इस बात की बानगी अजमेर में देखने को मिल रही है जहा पर समय समय पर हुए सत्ता परिवर्तन के चलते करोडो रुपयों के सुन्दर और बड़े पार्क आज बंजर हो चुके है वही सबसे हैरानी की बात तो ये है जो कांग्रेस और कांग्रेसी नेता जिस गांधी परिवार के क्षत्र छाया में पिछले ६५ सालो से देश पर राज कर रहे है आज उसी गाँधी परिवार के राजीव गांधी पार्क की भी दुर्दशा हो चुकी है यहाँ तक की पार्क में लगी राजीव गांधी की प्रतिमा को भी इन्तजार है उन कांग्रेसी नेताओं का जो गांधी परिवार को अपना आदर्ष मान कर देश में राजीनति और विकास की बड़ी बड़ी बाते कर रहे है
Rajeev Gandhi Park 3अजमेर जोधपुर को जोड़ने वाले बाई पास पर बना इस बड़े पार्क का नाम है राजीव गांधी पार्क ..ये पार्क सन 2000  में कांग्रेस के शाशन  काल में में करीब चालीस बीघा में बनाया गया था और इस पार्क में हर वो चीज को करीने से सजाया गया था जिसको देख कर इस पार्क में आने वाला हर व्यक्ति देख कर अभुभुत हो जता था ..बच्चो के लिए सुन्दर झूले के साथ साथ एक ख़ास ट्रेन का भी निर्माण इस पार्क में करवाया गया था वही सी पार्क के बीचो बीच स्वर्गीय राजीव गांधी की विशाल प्रतिमा को भी लगाया गया था ..लेकिन सबसे हैरानी की बात तो ये है की जबसे ये पार्क बना है तब से आज तक पार्क में लगी इस राजीव गाँधी की प्रतिमा को देखना तो दूर आज तक कोई भी बड़े हो या फिर छोटे कांग्रेसी  नेताओं ने इस पर से धुल तक को हटाना मुनासिब नहीं समझा है
Rajeev Gandhi Park 5अजमेर शहर में प्रवेश के  द्वार पर बना ये राजीव गांधी पार्क पर 2000  में कांग्रेसी नगर सुधर न्यास के अध्यक्ष श्रीगोपाल बहेती में करोडो रूपये पानी तरह बहा दिए और इस पार्क को अजमेर का सबसे खुबसूरत पार्क बनाते हुए करीब दो से तीन करोड़ के काम करवा डाले लेकिन सब कुछ करवाने के बाद भी कांग्रेस के शाशन काल में इस पार्क का अनावरण नहीं करवा सके उसके बाद शाशन आया भाजपा का तो अब भला भाजपा के शाशन में कांग्रेसी पार्क का ठप्पा लगा पार्क में विकास कैसे हो पता यही वजह रही की इस पार्क को उस 2003 में भाजपा न्यास अध्यक्ष धर्मेश जैन ने भी दरकिनार करते हुए इस पार्क को उप्क्षित कर दिया जिसका नतीजा ये हुआ की सालो से ये पार्क बंद रहने के कारन दुर्दशा का शिकार हो गया और आज इस पार्क के हालत ये है की ना तो इसमें बिजली है और ना बच्चो के झूले और ना ही पार्क में लगे गई वो ख़ास ट्रेन यही नहीं पार्क में घास के नाम पर केवल बनजर जमीं है
Rajeev Gandhi Park 8वही जो कांग्रेसी नेता जिस गांधी परिवार का नाम लेकर देश में पिछले ६५ सालो से राजनीती कर रहे है वर्तमान में केंद्र और राज्य में कांग्रेस की सरकार और अजमेर में भी कांग्रेसी नगर निगम और कांग्रेस का ही नगर सुधर न्यास होने के बाद भी राजनितिक इच्छा शक्ति की \कमी के चलते  विकास के नाम केवल आज भी राजनीती करते नजर आ रहे है जहा एक तरफ 2000 में न्यास अध्यक्ष रहे श्रीगोपाल बहेती भाजपा को इसकी दुर्दशा के लिए जिम्मेदार बता रहे है तो वही दूसरी और भाजपा शाशन काल में न्यास अध्यक्ष रहने वाले धर्मेश जैन कांग्रेसी नेताओं को केवल अपने नेताओं के नाम पर देश में वोट बैंक की राजनीती करने का आरोप लगा रहे है
भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी ने तो कांग्रेस और कांग्रेसियो नेताओं पर अपने स्वर्गीय नेताओं की दुर्दशा कर केवल और केवल उनको एक वोट बैंक के रूप में काम में लेने तक के आरोप लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी और विकास के नाम पर कांग्रेस को राजीनति करने के भी आरोप लगाये है

संजय गर्ग
संजय गर्ग

अब सवाल यही उठते है की भले ही भाजपा ने राजीव गाँधी पार्क पर राजीनति द्वेषता निकालते हुए इस पार्क पर ध्यान नहीं दिया हो लेकिन वर्तमान में बीते साढ़े चार सालो में अहर जगह कांग्रेस की सरकार है कांग्रेस का बोर्ड है लेकिन फिर क्यों ये पार्क उपेक्षित  हो रहा है इस बता जा जवाब देने के लिए ना तो वतमान न्यास अध्यक्ष नरेन् सहानी कोई जवाब दे पा रहे है और ना ही कांग्रेस के मेयर कमल बाकोलिया इसका जवाब दे रहे है और दे भी कैसे विकास के नाम अपर राजीनति से समय मिले तक तभी तो इस बता का जवाब देंगे
लेखक संजय गर्ग इंडिया न्यूज के ब्यूरो प्रमुख है, उनकी यह स्टोरी इंडिया न्यूज पर भी जारी हो चुकी है।

error: Content is protected !!