स्वरोजगार ऋण हेतु आवेदन आमंत्रित

अजमेर। राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना के तहत स्वरोजगार हेतु पात्रता धारक व्यक्ति ऋण आवेदन पत्र नगर निगम अजमेर से प्राप्त कर सकेंगे।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी नगर निगम श्री सी आर मीणा के अनुसार अजमेर शहर के चयनित बीपीएल परिवारों के लिए राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना के तहत स्वरोजगार ऋण हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए है। ऋण आवेदन पत्र नगर-निगम कार्यालय से प्रतिदिन 10.30 बजे से 1 बजे तक प्राप्त किए जा सकेंगे, एवं भरे हुए आवेदन पत्र प्रतिदिन दोपहर 2.30 बजे से सांय 5 बजे तक जमा करे जाएंगे। ऋण आवेदनकर्ता हेतु बीपीएल परिवार का सदस्य हो, उसकी आयु 18 से 50 तक हो एवं आवेदक परिवार का अन्य सदस्य बैंक, राजकीय वित्तीय संस्थान का डिफाल्टर नही होना चाहिए। इस योजना के तहत बीपीएल परिवार को अधिकतम 2 लाख रूपए तक का ऋण देय होगा। बैंक द्वारा स्वीकृत ऋण राशि पर 5 प्रतिशत मार्जिन मनी ऋण आवेदक द्वारा अपने बैंक खाते में जमा करानी होगी।

error: Content is protected !!