अनुसूचित जाति-जनजाति निवारण समिति की बैठक

अजमेर। जिला कलक्टर वैभव गालरिया की अध्यक्षता में आज अनुसूचित जाति-जनजाति निवारण अधिनियम संबंधी समिति की बैठक आयोजित हुई जिसमें एससी, एसटी एक्ट में दर्ज बकाया प्रकरणों पर की गई कार्यवाही पर चर्चा की गई और चालान में दर्ज धाराओं के अनुसार तीन मामलों में सहायता स्वीकृति के बारे में भी विचार विमर्श किया गया।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री राजेश मीना ने बताया कि जनवरी से अगस्त तक इस वर्ष अनुसूचित जाति अत्याचार संबंधी 94 मामले दर्ज हुए जिनमें पूरी तफतीश के बाद 51 में एफआर लगी और शेष में कार्यवाही चल रही है। इसी प्रकार एसटी एक्ट में दर्ज 25 मामलों में से 14 में कार्यवाही की जा रही है, 11 में एफआर लगी है। बैठक में समिति के सदस्य मुमताज खां, रतन पंवार, पांचूलाल फुलवारी तथा रामनिवास किरानिया, सहायक निदेशक अभियोजन एल.आर.चौधरी, सहायक विधि परामर्शी हरीश शर्मा, एससी-एसटी कोर्ट  के विशेष लोक अभियोजक जयबहादुर माथुर तथा जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सी.आर.मीना भी मौजूद थे। उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग श्री चांवरिया ने दर्ज विभिन्न मामलों में हुई कार्यवाही एवं प्रगति के बारे में बताया।

error: Content is protected !!