विशेष योग्य जनों को दिये हाथों-हाथ चिकित्सा एवं पहचान पत्रा

ब्यावर। ब्यावर शहरी क्षेत्रा में अगस्त माह में कराये गए चिन्हीकरण सर्वे में दर्ज़ विशेषयोग्य जनों की चिकित्सा जांच कर चिकित्सा प्रमाणपत्रा तथा पहचान पत्रा देने हेतु उपखण्ड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में 15 सितम्बर तक शिविर लगाये गए। किन्तु उक्त शिविरों में जो जरूरतमंद चिन्हित विशेषयोग्य जन वंचित अथवा शेष रहे गए थे, उनके हितार्थ नोडल अधिकारी एसडीओ इन्द्रजीत सिंह के निर्देशानुसार सोमवार 17 सितम्बर को मेगा शिविर लगाया गया। शिविर में एकसाथ विशेषयोग्य जन बड़ी तादाद में लाभ उठाने हेतु पहुंचगए। एसडीओ के निर्देश पर तहसीलदार बीएल कासोटिया, नायब तहसीलदार कैलाश नायक, एकेएच के डिप्टी कन्ट्रोलर डॉ0 के0के0 चौहान, सीडीपीओ श्रीमती गीता शर्मा आदि ने शिविर का अवलोकन किया तथा संबंधित विभागीय टीमों को तत्परता के साथ विशेषयोग्य जनों को राहत पहंुचाने हेतु निर्देशित किया। संबंधित टीमें तत्परता के साथ अपने कार्य में पूरे दिन जुटी रही, फलतः शिविर में आएं विशेषयोग्य जनों की चिकित्सा जांच के उपरांत उन्हं हाथों-हाथ चिकित्सा प्रमाणपत्रा तथा पहचान पत्रा बनाकर सुलभ कराया।
नोडल प्रभारी अधिकारी इन्द्रजीतसिंह ने बताया कि इस मेगा शिविर में शहरी विभिन्न वार्डाे से आएं कुल 305 विशेष योग्य जन लाभान्वित हुए। मेगा शिविर में चिकित्सा विभाग से डॉ0 हिमांशु शर्मा, डॉ0 संजय शर्मा, डॉ0 दिनेश तथा डॉ0 मंजू गगरानी की टीम, सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग से बाबूलाल बागरानी, जोधसिंह रावत, गोरधन खत्राी व प्रताप सिंह चौधरी की टीम ने तथा विशेष योग्य जन विकलांग सेवा समिति के अध्यक्ष दामोदर गहलोत, पप्पू पहलवान, राजेश गहलोत आदि एवं महिला व बाल विकास विभाग की कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूपसे कार्यवाही करा विशेषयोग्य जनों को लाभान्वित कराया। नोडल अधिकारी के अनुसार ब्यावर शहर में माह सितम्बर में सम्पन्न शिविरों के आयोजन में कुल 917 विशेषयोग्य जनों को चिकित्सा प्रमाणपत्रा एवं पहचान पत्रा प्रदान कर राहत प्रदान की गई है।

error: Content is protected !!