कोराना योद्धाओ को प्रोत्साहन राषि, हार्ड ड्यूटी भत्ता दे सरकार -सक्सेना

राजस्थान मंत्रालयिक कर्मचारी परिषद के प्रदेष अध्यक्ष अनूप सक्सेना ने राज्य सरकार से कोराना रोकथाम में लगे कर्मचारियो को स्वास्थ्य विभाग की भाॅति 2500/-प्रति माह प्रोत्साहन राषि देने की मांग की है ।

प्रदेष कार्यकारी अध्यक्ष महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने बताया कि कोराना की रोकथाम में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियो के अतिरिक्त राज्य के अन्य संवर्ग के कर्मचारी, मत्रांलयिक कर्मचारी, बीएलओ आदि आम जन को सुविधा मुहैया कराने के साथ प्रषासन के आदेषानुसार सभी कार्यो को अंजाम दे रहे है वही षेलटर होम, आईसोलेषन,सर्वे ,निगरानी सहित अन्य कई प्रकार के कार्य कर रहे है । अतः कर्मचारियो को हार्ड ड्यूटी भत्ता,व अल्पाहार भत्ता भी दिया जावें ।

प्रदेष महामंत्री रणधीर सिंह कच्छावा ने जानकारी देते हुये बताया कि कोराना की रोकथाम में लगे कर्मचारियो के पास प्र्याप्त सुरक्षा किट उपलब्ध नही है अतः सरकार तत्काल सुरक्षा किट कर्मचारियो को उपलब्ध करायें ताकि कर्मचारी बिना भय के अपना कार्य कर सके।

error: Content is protected !!