टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने “टोयोटा अर्बन क्रूजर” के संग कौम्पैक्ट एसयूवी वर्ग में कदम रखा

बैंगलोर, 4 अगस्त 2020 – टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने आज पूरी तरह नई, अपनी टोयोटा अर्बन क्रूजर के संग कौम्पैक्ट एसयूवी वर्ग में अपने बहु-प्रतीक्षित प्रवेश की घोषणा की। भारत में यह टोयोटा की ओर से एक अनूठी पेशकश है और नए अर्बन क्रूजर में एक शहरी विशेषता है जो उसे औरों से अलग बनाता है और उन लोगों के लिए है जो स्टाइल में यात्रा करना चाहते हैं। अर्बन क्रूजर उन कद्रदान ग्राहकों को पसंद आएगी जो कौमपैक्ट एसयूवी से ज्यादा चाहते हैं। कंपनी भारत की अपनी श्रृंखला में कौम्पैक्ट एसयूवी की पेशकश इस बार के त्यौहारी मौसम में करेगी ताकि भारत में कौमपैक्ट एसयूवी की बढ़ती मांग की पूर्ति की जा सके।
कौम्पैक्ट एसयूवी वर्ग में कदम रखने पर टिप्पणी करते हुए श्री नवीन सोनी, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, सेल्स एंड सर्विस, टीकेएम ने कहा, “त्यौहारों के इस मौसम में टोयोटा अर्बन क्रूजर पेश करने की अपनी योजना की घोषणा करते हुए हम बेहद उत्साहित हैं। ‘ग्राहक सबसे पहले’ की अपनी शैली से टीकेएम ने हमेशा अपने ग्राहकों की अपेक्षाओं को पूर्ण करने का प्रयास किया है और समय पर नए उत्पाद पेश किए हैं। टोयोटा अर्बन क्रूजर ऐसी ही एक और कोशिश है ताकि ग्राहकों की बदलती आवश्यकताओं की पूर्ति की जा सके। यही नहीं, हम उम्मीद करते हैं कि अर्बन क्रूजर हमें यह मौका देगा कि हम ग्राहकों के एक नए समूह का स्वागत करें जो ना सिर्फ जीवन के शुरू में टोयोटा एसयूवी के स्वामी बनना चाहते हैं बल्कि बिक्री और सेवा के टोयोटा के वैश्विक स्तर को भी महसूस करना चाहेंगे। आने वाले समय में हम कार और उससे संबंधित ज्यादा जानकारी साझा करेंगे।”

error: Content is protected !!