राष्ट्रीय एकता शिविर 16 फरवरी से जाट विश्राम स्थली पुष्कर में

अजमेर । जिला युवा समन्वयक चौधरी धर्मपाल सिंह ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र अजमेर आगामी 16 से 22 फरवरी तक जाट विश्राम स्थली पुष्कर में विशाल स्तर पर राष्ट्रीय एकता शिविर महोत्सव आयोजित करने जा रहा है। इसकी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इस राष्ट्रीय एकता शिविर में मानसा पंजाब, हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश, मंदसौर मध्यप्रदेश, जूनागढ़ गुजरात, हाथरस उत्तरप्रदेश, नागपुर महाराष्ट्र के नेहरू युवा केंद्र संगठन तथा राज्य के जालौर, टोंक, कोटा, अलवर, राजसमंद व अजमेर जिला युवा केंद्र के लगभग 150 युवा भाग लेंगे। उन्होंने इस आयोजन के लिए जिला प्रशासन स्तर पर सहयोग देने का अनुरोध भी किया जिसे स्वीकार लिया गया।

श्री सिंह ने बताया कि अजमेर जिले में अब तक 125 नये युवा मंडलों का गठन और 76 राजीव गांधी यूथ क्लबों का गठन किया जा चुका है। केंद्र जिले की समस्त 276 ग्राम पंचायत स्तर पर राजीव गांधी यूथ क्लब गठित करने के लिए प्रयासरत है। राष्ट्रीय युवा कोर योजना में 15 फरवरी तक आवेदन मांगे गये है। केंद्र के बूबानी युवा मंडल कार्यकर्ताओं ने राज्य स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन कर कीर्ति स्थापित की है। इसके अतिरिक्त ग्रामीण स्तर पर युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और महिला सशक्तिकरण के लिए पर्याप्त प्रयास किये जाते रहे हैं। नेहरू युवा केंद्र के नये भवन के निर्माण की प्रक्रिया विचाराधीन है। उन्होंने आगामी राजस्थान दिवस समारोह में भी युवाओं की सहभागिता बढ़ाने की बात कही।

सलाहकार समिति के सदस्य अशोक झांझरी ने कहा कि राष्ट्रीय एकता शिविर में आने वाले सहभागी अजमेर के बारे में अच्छा संदेश लेकर जाएं। उन्हें अजमेर के ऐतिहासिक नये दर्शनीय स्थलों का भ्रमण अवश्य कराया जाये। बैठक में सौरभ बजाड़, उम्मेद सिंह राठौड़, सुनील चौधरी, अंकुर त्यागी, गोपाल सिंह, धर्मेन्द्र सिंह चौधरी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

error: Content is protected !!