राजीव गांधी भारत निर्माण सेवा केन्द्रों का शिलान्यास पांच को

अजमेर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा 2012-13 के अनुरूप आगामी पांच अगस्त को कलेक्टे्रट एवं जिला परिषद परिसर में भारत रत्न राजीव गांधी भारत निर्माण सेवा केन्द्रों का शिलान्यास किया जायेगा। प्रत्येक सेवा केन्द्र पर 50-50 लाख रूपये की राशि व्यय होगी।
इन दोनों स्थानों पर अजमेर जिले की प्रभारी एवं राज्य की वन, पर्यटन,महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती बीना काक सेवा केन्द्रों का शिलान्यास करेंगी। समारोह के मुख्य अतिथि सरकारी मुख्य सचेतक डॉ. रघु शर्मा होंगे। कलेक्टे्रट परिसर में सेवा केन्द्र के शिलान्यास समारोह की अध्यक्षता सांसद डॉ. प्रभा ठाकुर तथा जिला परिषद परिसर सेवा केन्द्र के शिलान्यास समारोह की अध्यक्षता जिला प्रमुख श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा करेंगी।
शिलान्यास के पश्चात् आजाद पार्क में विशाल जनप्रतिनिधि सम्मेलन आयोजित किया गया है जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के वार्ड पंच, सरपंच, पंचायत समिति व जिला परिषद सदस्य, प्रधान तथा सभी विधायक, सांसद, मेयर आदि भाग लेंगे। इस सम्मेलन को प्रभारी मंत्री श्रीमती बीना काक सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी सम्बोधित करेंगे।
जिला कलक्टर वैभव गालरिया ने इन सेवा केन्द्रों के शिलान्यास कार्यक्रम एवं सम्मेलन की तैयारियों का अधिकारियों के साथ जायजा लिया और मौके पर शिलान्यास स्थल व सम्मेलन स्थान को देखा। उन्होंने अपने कक्ष में आयोजित एक बैठक में सभी प्रमुख विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिये।
जिला कलक्टर ने बताया कि आजाद पार्क में ही विकास प्रदर्शनी लगाई जायेगी जिसमें संबंधित विभागों द्वारा गत साढ़े तीन साल में हुए विकास कार्यों को प्रस्तुत किया जायेगा । उन्होंने सूचना एवं जनसंपर्क, नगर सुधार न्यास, जिला परिषद, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, सार्वजनिक निर्माण, महिला एवं बाल विकास, चिकित्सा विभाग, संग्रहालय, शिक्षा, अजमेर डेयरी, वन, पशुपालन, कृषि,माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आदि को निर्देश दिये कि वे अपने विभागों में हुए कार्यों को इस विकास प्रदर्शनी में प्रस्तुत करें । उन्होंने आजाद पार्क, जिला परिषद और कलेक्ट्रेट परिसर का भी अवलोकन किया । अतिरिक्त कलक्टर श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सी.आर.मीना सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

error: Content is protected !!