भाषण लच्छेदार, जुमलों से परहेज

अजमेर की सभा में नहीं किया कोई वादा
नाम लिए बिना राहुल और गहलोत पर कसा तंज
समय की नजाकत को भांप सीधी सपाट की बात

प्रेम आनंदकर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बहुत लंबे समय बाद अवाम से सीधी सपाट बात की। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की गौरव यात्रा के समापन पर अजमेर में कायड़ विश्राम स्थली पर आयोजित आमसभा में मोदी ने जुमलों की बरसात तो नहीं की, लेकिन अपने चिर परिचित अंदाज में लच्छेदार भाषण देकर लोगों को ना केवल बांधे रखा, बल्कि मोदी मोदी के नारे लगाते रहने और जमकर तालियां बजाने को मजबूर जरूर कर दिया। राजनीतिक चेप्टर में उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी व राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का नाम लिए बिना खूब तंज भी कसे। उन्होंने अपनी व वसुंधरा सरकार के कामकाज, विकास और उपलब्धियों का खूब बखान भी किन्तु राजस्थान में जनता और कमर्चारियों में उपजे असंतोष को दूर करने के लिए ना तो नसीहत दी और ना ही उन्हें तसल्ली दिलाने वाली कोई बात की। अलबत्ता इस बार कोई भी जुमला नहीं फेंक कर विपक्षी दल कांग्रेस को खाली हाथ रख दिया। जबकि कांग्रेस को जुमलों की बरसात होने की पूरी उम्मीद थी ताकि वह विधानसभा चुनावों में उछाल सके। अब चूंकि चुनाव का ऐलान हो चुका है, इसलिए जहां भाजपा के पास विकासगाथा है तो कांग्रेस के पास सरकार की बखिया उधेड़ने का हथियार।

✍प्रेम आनन्दकर, अजमेर, राजस्थान। सम्पर्क 08302612247

error: Content is protected !!