राजस्थान में विधानसभा चुनाव 7 दिसंबर को

अजमेर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री की सभा समाप्त होते ही चुनाव आयोग ने विधानसभा चनुाव की तारीरखों की घोषणा कर दी। इसी के साथ आचार सहिंता लागु कर दी गई। ज्ञातव्य है कि छत्तीसगढ़ए मध्यप्रदेशए राजस्थानए मिजोरम में चुनाव होने है।
आचार संहिता लागू होने के बाद अब मंत्रियों पर कई तरह के अंकुश लग जाएंगेण् सरकारी खर्च पर होने वाले धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों में मंत्री अतिथि के तौर शामिल नहीं हो सकेंगेण् मंत्री स्वविवेक से निधि से अनुदान या भुगतान मंजूर नहीं कर पाएंगेण् पुरे चुनाव में आधुनिक टटच्।ज् मशीन का उपयोग किया जाएगा

राजस्थान में चुनाव कार्यक्रम
12 नवंबर को नोटिफिकेशन जारी होगा
19 नवंबर तक नामांकन दाखिल करना होगा
20 नवम्बर तक सभी नामांकन की छंटनी होगी
22 नवम्बर तक नामांकन वापिस लिए लिए जा सकेंगे
7 दिसंबर को होगा चुनाव
11 दिसंबर को होगी मतगणना

चार राज्यों में चुनाव का पूरा कार्यक्रम
छत्तीसगढ़ का पहला चरण : इसमें नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान होगा
नोटिफिकेशन : 16 अक्टूबर
नॉमिनेशन की आखिरी तारीख : 23 अक्टूबर
नॉमिनेशन की स्क्रूटनी : 24 अक्टूबर
नॉमिनेशन वापस लेने की आखिरी तारीख : 26 अक्टूबर
वोटिंग : 12 नवंबर
कुल सीटें : 18

छत्तीसगढ़ का दूसरा चरण
कुल सीटें : 72
नोटिफिकेशन : 26 अक्टूबर
नॉमिनेशन की आखिरी तारीख : 2 नवंबर
नॉमिनेशन की स्क्रूटनी : 3 नवंबर
नॉमिनेशन वापस लेने की आखिरी तारीख : 5 नवंबर
वोटिंग : 20 नवंबर

मध्यप्रदेश और मिजोरम
नोटिफिकेशन : 2 नवंबर
नॉमिनेशन की आखिरी तारीख : 9 नवंबर
नॉमिनेशन की स्क्रूटनी : 12 नवंबर
नॉमिनेशन वापस लेने की आखिरी तारीख : 14 नवंबर
वोटिंग : 28 नवंबर

राजस्थान और तेलंगाना
नोटिफिकेशन : 12 नवंबर
नॉमिनेशन की आखिरी तारीख : 19 नवंबर
नॉमिनेशन की स्क्रूटनी : 20 नवंबर
नॉमिनेशन वापस लेने की आखिरी तारीख : 22 नवंबर
वोटिंग : 7 दिसंबर
सभी राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे 11 दिसंबर को घोषित होंगे।

किस राज्य में कब खत्म हो रहा विधानसभा का कार्यकाल?
*छत्तीसगढ़ : 5 जनवरी 2019*
*मध्यप्रदेश : 7 जनवरी 2019*
*राजस्थान : 20 जनवरी 2019*
*मिजोरम : 15 दिसंबर 2018*

error: Content is protected !!