अमरजीत सिंह राणा की हालत के पीछे कोंन जिम्मेदार है

आज मै आपको ऐसी शख्सियत के हालातों से रूबरू करवा रही हूं जिनकी इस हालत के पीछे सरकार से लेकर हम भी जिम्मेदार है ..जी मै बात कर रही हूँ #पूर्व_भारतीय_हॉकी_प्लेयर #अमरजीत_सिंह_राणा के बारें जो अभी 2 दिन पहले दिल्ली के पहाड़गंज रोड़ पर #भीख_मांगते हुए बेबस और लाचारी से जीवन व्यतीत करते हुए मिले हमे विकिपीडिया से पता चला की अमरजीत सिंह राणा भारतीय नेशनल हॉकी प्लेयर थे और 1980 के ओलिम्पिक में भारत को गोल्ड मेडल भी दिया और आज वो दिल्ली की रोडो पर गुमनाम असहाय बेसहारा हालात में जीवन को जैसे तैसे काट रहे है दिल्ली*दानापानी*टीम को जब अमरजीत सर के बारे में जानकारी मिली उन्ही के एक वॉलिंटियर् से तब टीम वहाँ पहुँची तो नजारा देखने लायक था वहाँ के आस पास के लोग बड़े शान से एकत्रित हो गये और बड़े आराम से बोले कि ये तो नेशनल प्लेयर है जी यही रहेते है रोड पर आने जाने वाले लोग इनकी हालत देखकर इनको खाने को दे देते है परिवार इनका विदेश में रहेता है और कहि लोग जिन्हें इनके बारे में पता चलता है वो आते तो है लेकिन सिर्फ फोटु वीडियो बनाने के लिये ओर अफसोस फिर कोई वापस पीछे मुड़कर नही देखता इनसब के विपरीत दिल्ली दानापानी संस्थान ने उसी वक्त फैसला किया उनको रोड़ से ससमान दिल्ली के #आसरावर्धाश्रम में भर्ती करवाने का अभी 2दिन से अमरजीत सर आसरावर्धाश्रम में है
हम नही जानते कि अमरजीत सिंह राणा की इस हालत के पीछे कोंन जिम्मेदार है लेकिन मै ये जानती हूँ कि इनकी जगह रोड़ पर नहीं हमारे दिलो में हैं। हम सभी को उनके हक के लिये अपने अपने स्तर पर जिम्मेदारी उठानी होगी कोशिश करनी होगी क्योंकि अब जो उनके आगे का जीवन होगा , और ये पोस्ट पढ़ने के बाद बदलाव आने या नही आने का इसके पूरे जिम्मेदार आप और हम होंगे क्यों? क्योंकि हम एक ऐसी शख्सियत को नजरअंदाज करके छोड़ रहे है जिन्होंने 1980 के ओलिम्पिक में भारत का नेतृत्व किया भारत के लिये खेले और हकीकत तो ये है कि ये स्थिति सिर्फ एक अमरजीत की नही है कहि अमरजीत की है जिन्होंने अपना जीवन देश समाज परिवार के लिये दिया और आज वो गुमनाम लाचारी की जिंदगी देश के अलग अलग कोने में काट रहे है
Amarjit Singh Rana (born 3 February 1960 at Khusropur, Punjab) is a former field hockey player from India. He was part of the Indian hockey team which won the gold medal in hockey in the 1980 Summer Olympics at Moscow.
https://en.m.wikipedia.org/wiki/Amarjit_Singh_Rana
#ex_Hockey_nationalplayer
#AmarjeetSinghRana #IndianProud #JaiHind

एक पोस्ट भी आप अगर अपने सोशल मीडिया से करते है तो वो भी बड़ा योगदान होगा सरकार को अमरजीत की याद दिलवाने में और कहि अमरजीत को गुमनामी अंधेरे से निकालने के लिए

वंदेमातरम
किरन रावत
मिशनकिरन संस्थान अजमेर
7220909057

राजकलम सर
“दानापानी ” फाउंडेशन दिल्ली
+919953174442

error: Content is protected !!