लॉक डाउन के अलावा नहीं कोई विकल्प जान बचाने का

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र जी मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री जी से विशेष अपील….
महोदय जी आप द्वारा देशहित में जो लॉक डाउन का निर्णय लिया गया उसकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सभी देशों ने सराहना की थी।और काम जो किया गया वो सराहना की है।आज पूरे विश्व में भारत गणराज्य एकमात्र ऐसा देश है जहां कोरोना वायरस की वजह से बहुत कम मौतें हुई है।उसका सबसे महत्वपूर्ण कारण लॉक डाउन ही है।जो लोग लॉक डाउन को हटाने की बात कह रहे हैं।मैं उनकी कड़े शब्दों में निंदा करता हूं।उनका इलाज पुलिस से नहीं सेना से करवाओ।ऐसे जाहिल लोगों के बेतुके कुतर्कों का खामियाजा ये देश कतई नहीं भुगतेगा।ऐसे लोग ज्यादा नहीं है।ज्यादातर लोग समझदार हैं जो लॉक डाउन के पक्ष में है।मैंने मेरे गांव के कई लोगों से सर्वे किया है।यहां एक भी व्यक्ति लॉक डाउन हटाने के पक्ष में नहीं है।हां ये जरूर है अचानक से लिये गए निर्णय की वजह से कई सारी व्यवहारिक समस्याएं जरूर आई है उन समस्याओं का निस्तारण होना चाहिए।ऐसा नहीं है कि समस्या का समाधान नहीं हो सकता।हर समस्या अपने समाधान के साथ हमारे सामने आती है।बस एक स्वच्छ मस्तिष्क चाहिए उस समाधान को ढूंढने के लिए।यहां मैं आपके सामने मेरे गांव की बहुत बड़ी समस्या रख रहा हूं।समस्या जितनी बड़ी है उसका समाधान उतना ही आसान है।
*मेरे गांव में 86 लोग सेल्फ आइसोलेशन में है जिनको घर से बाहर नहीं निकलने देने के लिए क्षेत्र के 48 राजकीय कर्मचारियों (शिक्षकों)की ड्यूटी लगा रखी है उसके बावजूद भी इनमें से कई लोग घर पर नहीं रुक पा रहे हैं।इसका बहुत आसान तरीका ये है कि इन सबको क्षेत्र की किसी भी स्कूल में क्वारन्टीन होम में शिफ्ट कर दिया जाए।सिर्फ दो लोगों की बाहर ड्यूटी लगा दी जाए।एक होमगार्ड के जवान को बिठा दिया जाए।उन्हीं के घर वालों को सुबह,शाम घर का खाना बनाकर उन दोनों कर्मचारियों के माध्यम से उन तक पहुंचाया जाए।मैं दावे के साथ कह सकता हूं किसी भी व्यक्ति को कोई तकलीफ नहीं होगी।*
ऐसी समस्याओं का निस्तारण स्थानीय स्तर के उपखंड अधिकारी द्वारा किया जा सकता है बशर्ते कि आप अधिकारियों को स्वविवेक ने समस्या समाधान करने का निर्णय लेने का अधिकार दें।उसके लिए जरूरी ये भी है कि जिले का कलेक्टर खुद व्यवहारिक हो।लोगों की सुनता हो,पब्लिक से आए हुए फीडबैक पर विचार करता हो।समस्या के समाधान पर पॉजिटिव विचारधारा रखता हो।तो सर निवेदन यही है कि लॉक डाउन को मेंटेन रखें।व्यवहारिक समस्याओं के निस्तारण हेतु अधिकारियों को फ्री हैंड करें।हम सब मिलकर इस महामारी से निकलने में कामयाब होंगे।फिर से हम सब लोग इस देश को विकास की गति देंगे।जय हिंद सर।

डॉ.मनोज आहूजा एडवोकेट एवं पत्रकार
9413300227….

error: Content is protected !!