आश्चर्य किन्तु सत्य

शिव शंकर गोयल
अपने उत्तम प्रदेश की खबर है कि वहां बनारस में 3 रूसी युवतियों ने मांगलिक दोष दूर करने के लिए पीपल के पेड से विवाह कर काशी में अपने मोक्ष की प्राप्ति की कामना की.
कर्नाटक के दांडेली अस्पताल में एक बंदर खुद अपनी चोट का ईलाज करवाने आया.
बिहार किसी से पीछे नही है, वहां वैशाली जिले के लालगंज बलुआ इलाके में पुलीस को एक हैन्ड पम्प के नीचे 1 करोड रू. का सोना मिला.
बेरोजगारी कम करने के लिए जहां अपने देश में पकौडें तलने का सुझाव दिया गया था. वही अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने इस हेतु “टिड्डियां पकडो पैसा कमाओ” का नारा दिया है.
कहते है कि तेलगांना के खम्मम जिले में कुछ लोगों ने एक बंदर को सबक सिखाने के ले उसे फांसी पर लटका दिया.
वह कहावत थी “अंधेर नगरी चौपट राजा, टके सेर भाजी, टके सेर खाजा” लेकिन अब अपने देश में ही एक स्थान पर गेहूं से सस्ता आटा मिल रहा है. आप खुद देखलें.
न खाऊंगा न खाने दूंगा के दौर में एक जगह खुद दरोगाजी अपने मातहत को घूस लेने की ट्रेनिग देते पकडे गए. है ना मजेदार बात ?
जो करेगा वह भरेगा चाहे आदमी हो चाहे गधा. अपने योगीजी के राज में पूरा न्याय है.
लोग परांठेंवाली गली में जाकर पराठों का खूब लुत्फ उठाते है यह पता लगते ही अब सरकार ने पराठों पर भी टैक्स लगा दिया है. और खाओ पराठें.
78000 रू. किलो बिक रहा है गधी के दूध का पनीर. इससे अच्छे दिन और क्या आयेंगे?
बताते है कि आन्ध्र के कुरनूल के पियापुल्ली मंडल में बच्चों की क्लास में पढने के लिए रोजाना एक लंगूर आता है. उसे भी अब Internet पर ही पढाना पडेगा. है ना ?

शिव शंकर गोयल

error: Content is protected !!