लोकतंत्र की वर्ष गांठ पर भारत माता का वंदन…

लोकतंत्र की वर्ष गांठ पर
भारत माता का वंदन…

हम सब माता की संतानें,
नभ पर ध्वज फहराएंगे.
कोटि-कोटि कंठों से मिलकर
‘जन गण मन’ गुन्जायेंगे.
‘झंडा ऊंचा रहे हमारा’,
‘वन्दे मातरम’ गायेंगे.
वीर शहीदों के माथे पर
शोभित हो अक्षत-चन्दन…

नेता नहीं, नागरिक बनकर
करें देश का नव निर्माण.
लगन-परिश्रम, त्याग-समर्पण,
पत्थर में भी फूंकें प्राण.
खेत-कारखाने, मन-मन्दिर,
स्नेह भाव से हों संप्राण.
स्नेह-‘सलिल’ से मरुथल में भी
हरिया दें हम नन्दन वन…

दूर करेंगे भेद-भाव मिल,
सबको अवसर मिलें समान.
शीघ्र और सस्ता होगा अब
सतत न्याय का सच्चा दान.
जो भी दुश्मन है भारत का
पहुंचा देंगे उसे मसान.
सारी दुनिया लोहा मने
विश्व-शांति का हो मंचन…

***
गणतंत्र दिवस पर विशेष गीत:
ध्वजा तिरंगी…
संजीव ‘सलिल’
*
ध्वज तिरंगी मात्र न झंडा
जन गण का अभिमान है.
कभी न किंचित झुकने देंगे,
बस इतना अरमान है…
*
वीर शहीदों के वारिस हम,
जान हथेली पर लेकर
बलिदानों का पन्थ गहेंगे,
राष्ट्र-शत्रु की बलि देकर.
सरे जग को दिखला देंगे
भारत देश महान है…
*
रिश्वत-दुराचार दानव को,
अनुशासन से मारेंगे.
पौधारोपण, जल-संरक्षण,
जीवन नया निखारेंगे.
श्रम-कौशल को मिले प्रतिष्ठा,
कण-कण में भगवान है…
*
हिंदी ही होगी जग-वाणी,
यह अपना संकल्प है.
‘सलिल’ योग्यता अवसर पाए,
दूजा नहीं विकल्प है.
सारी दुनिया कहे हर्ष से,
भारत स्वर्ग समान है…

-संजीव वर्मा सलित
[email protected]
http://www.openbooksonline.com से साभार

error: Content is protected !!