षिक्षा में गुणवत्ता सामूहिक जिम्मेदारी है – वासुदेव देवनानी

newsnews989अजमेर। राजकीय माॅडल बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में लगभग 20 लाख की राषि से राष्ट्रीय माध्यमिक षिक्षा अभियान के अन्तर्गत बनने वाले तीन कक्षा कक्षों का भूमि पूजन एवं षिलान्यास आज दिनांक 23 दिसम्बर, 2014 मंगलवार को राजस्थान सरकार में षिक्षा मन्त्री एवं अजमेर जिले के प्रभारी मन्त्री श्री वासुदेव जी देवनानी के मुख्य आतिथ्य में एवं कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। उपरोक्त षिलान्यास कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी शहर जिला के जिलाध्यक्ष श्री अरविन्द जी यादव ने की एवं नगर निगम के पूर्व महापौर श्री धर्मेन्द्र जी गहलोत आज के अवसर पर विषिष्ठ अतिथि रहे एवं विद्यालय विकास समिति के श्री उमेष गर्ग व श्री प्रवीण जैन अतिथि रहे। आज के अवसर पर जिला षिक्षा अधिकारी श्री सुरेष चन्द्र शर्मा एवं रा.म.सा. ए.डी.पी.सी श्री अजय गुप्ता एवं षिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
शिलान्यास के अवसर पर माननीय देवनानी जी ने कहा की ‘‘षिक्षा में गुणवत्ता सामूहिक जिम्मेदारी है!’’ विकास कार्य में एवं शैक्षणिक कार्य में कोई कमी नहीं आने दी जायेगी किन्तु षिक्षा की गुणवत्ता पर कोई समझौता नहीं होगा। इस अवसर पर माॅडल स्कूल में कच्चे पडे़ चैक के फर्ष को विधायक विकास कोष से पक्का कराने की घोषणा भी माननीय मन्त्री महोदय ने की इस अवसर पर विकास समिति के सदस्य श्री प्रवीण जैन विद्यालय परिसर में सरस्वती माता के मन्दिर एवं मूर्ति स्थापना की अपनी और से घोषणा की। कार्यक्रम में आभार संस्था की प्राचार्य श्रीमती बीनू मेहरा द्वारा किया गया एवं संचालन संस्था की व्याख्याता वृतिका शर्मा ने किया।
श्रीमती बीनू मेहरा
प्रधानाचार्या
राजकीय माॅडल बालिका 
उच्च माध्यमिक विद्यालय, 
सुन्दर विलास, अजमेर
error: Content is protected !!