मिस्त्र में 14 इस्लामवादियों को मृत्युदंड

काहिरा। मिस्र में एक फौजदारी न्यायालय ने ताहिदी व जिहाद आंदोलन के सदस्य रहे 14 इस्लामवादियों को मृत्युदंड सुनाया है। इन सभी पर पिछले वर्ष एक पुलिस थाने व एक बैंक पर हमला करने का दोषी पाया गया था।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, इस्माइला स्थित फौजदारी न्यायालय ने 25 आरोपियों में से 14 को मृत्युदंड सुनाया है। इन सभी को पिछले वर्ष जून-जुलाई में अरिश पुलिस थाने पर हमला करने और उत्तर सिनाई में स्थित अलेक्जेंड्रिया बैंक की एक शाखा में तोड़फोड़ करने तथा सात अधिकारियों व सैनिकों की हत्या करने के लिए दोषी पाया गया था।

अन्य 11 आरोपियों के बारे में फैसला 24 सितंबर को सुनाया जाएगा। ताहिदी व जिहाद एक कट्टरपंथी चरमवादी संगठन है।

error: Content is protected !!