भारतवंशी आईटी विशेषज्ञ नायडू बने मास्टरशेफ

भारतीय मूल के आईटी विशेषज्ञ दीना नायडू को भोजन पकाने से लगाव ने दक्षिण अफ्रीका के पहले अंतरराष्ट्रीय मास्टरशेफ मुकाबले का सरताज बना दिया। मंगलवार शाम को टीवी सीरियल मास्टरशेफ एसए के फाइनल में 45 वर्षीय नायडू ने भारतीय स्वाद वाला व्यंजन तैयार किया।

नायडू को रॉबर्ट्सन की तरफ से नकद पुरस्कार के अलावा नई ह्यूंदै इलांट्रा कार, इटली में सात दिनों की छुट्टी बिताने का मौका, इटली में खाना बनाने का पाठ्यक्रम सहित कई तोहफे मिले। नायडू ने कहा, ‘इससे मुझे खाना बनाने के मेरे शौक के लिए एक मंच मिला है।’

error: Content is protected !!