मोदी सरकार भी नहीं बता रही काले धन वालों के नाम

modi 1लीजिये जनाब एबीपी न्यूज़ से मिली खबर के अनुसार मोदी जी की भाजपा सरकार ने भी विदेशों में कालाधन जमा करने वालों का नाम बताने से इंकार कर दिया !
सूचना के अधिकार के तहत हिसार स्थित आरटीआई कार्यकर्ता रमेश वर्मा ने भारत सरकार से विदेशी बैंकों में कालाधन जमा करने वाले लोगों का ब्यौरा मांगा था, जिनकी जानकारी भारत सरकार के पास है। जिसके जवाब में मोदी जी की केंद्र सरकार ने विभिन्न देशों के साथ दोहरे कराधान बचाव समझौते के गोपनीयता प्रावधानों का जिक्र करते हुए विदेशी बैंकों में खाता रखने वाले भारतीयों का ब्यौरा देने से इंकार किया है।
मनमोहन सिंह जी की पूर्व सरकार पर इस मुद्दे पर आक्रामक विरोध करने वाली भारतीय जनता पार्टी और बाबा रामदेव की अब क्या प्रतिक्रियाएं होंगी , देश वासियोँ को इंतज़ार रहेगा।
( कहीं नियमों की जानकारी होने के बावजूद चुनाव पूर्व मोदी जी , भाजपा और बाबा रामदेव देश की आम जनता को बेवकूफ बनाते हुए मात्र वोट पाने के लिए ही जनता को गुमराह करते हुए झूठ तो नहीं बोल रहे थे ??? जनता निर्णय करे की क्या ऐसा करना उचित था !!! )
whats app

error: Content is protected !!