मोदी जी जनता की चिंता मत कीजिये

modiमोदी जी जनता की चिंता मत कीजिये , लेकिन अपने अंधभक्तो के बारे में तो जरा सोचिये ….
1. आप अम्बानी को गैस निकालने के लिए दुगने दाम देने पर तैयार हुए , भक्तो ने बहुत मेहनत से इसे देशभक्ति से जोड़ दिया ।
2. आपने रेल किराया बढ़ा दिया , भक्तो ने बेशर्मी से उसे फिल्म के टिकट और ऑटो किराये से जोड़कर , और विकसित रेल का कुतर्क देकर अपनी इज्ज़त बचाने का प्रयास किया ।
3. आपने निहालचन्द को मंत्री पद से नही हटाया , भक्तो को बड़ी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा ।
4. स्मृति इरानी के फर्जी एफिडेविट केस में , भक्तो ने जनता को 3 इडियट फिल्म का डायलाग ‘काबिल बनो ‘ याद दिलाकर अपनी इज्ज़त पर पैबंद लगाने का काम किया ।
5. उमा भारती के गंगा में थूक पर जुर्माने को वापस लेने पर , भक्तो को भी थूका हुआ चाटना पड़ा ।
6. सब्जी, दूध महंगा होने पर तो भक्तो की इज्ज़त सरे बाज़ार नीलाम होते होते बची ।
7. नवाज़ को बुलाना , फिर शाल भेजना , साड़ी लेना , भक्तो की आँखों से आंसू ही निकल पड़े ।
8. चीनी घुसपेठ के बाद तो जैसे भक्तो के शरीर से कपडे ही उतर गये ।
9. इराक मुद्दे पर भी सरकार से ज्यादा AAP सांसद भगवंत मान के सक्रिय होने से , भक्तो की नाक …
10. अब चीनी,आलू, प्याज को महंगा होने से रोको प्रिय मोदी जी , भक्तो के पास इज्ज़त के नाम पर केवल एक लंगोट बचा है , उसे बचा रहने दो ।

बहुत हुई महंगाई की मार
अबकी बार……………

error: Content is protected !!