कटारिया जी अजमेर वासी आपके हृदय से आपके आभारी है

राजेश टंडन
राजेश टंडन
आदरणीय कटारिया जी अजमेर वासी आपके हृदय से आपके आभारी है कि आपने बताया की अजमेर SP के पद पर श्री विकास कुमार जी को माननीय मुख्य मंत्री जी ने अलवर में उनके द्वारा तस्करी रोकने सफल होने पर वहां क्राइम क्रंटोल करने की उनकी कार्य शैली से प्राभावित हो कर अजमेर में बढते अपराधो की रोकथाम के लिये उन्हे अजमेर में लगाया है,यह सच भी है पिछले कुछ समय से अजमेर अपराध बहुत बढ गये थे , तस्करी अपनी चरम सीमा पर थी हाईवे पर डीजल ,साबुन का तेल ,केमीकल, डामर आदी की चोरी तो पुलिस की मिली भगती से होती थी ही, पर सबसे दुखद दूध की चोरी थी,जो सेकडो ट्रेंकर दूध के अजमेर से निकलते थे उनमें से सैकडों लीटर दूध डाबो पर खडे ट्रकों से निकाल कर पानी मिला दिया जाता था औऱ उसका फेट बनाये रखने के लिये उसमें यूरिया मिला दिया जाता,औऱ इस काम के पुलिस इतने मोटे पैसे लेती की आप अंदाजा नहीं लगा सकते ,और इस तरह सारे देश के आम आदमी के स्वास्थ से खिलवाड पुलिस की मिली भगती से होती,अब कम से कम वो सब तो रूकेगा लोगो के बच्चे यूरिया वाला दूध तो नहीं पीयेगें क्योंकि अब विकास कुमार जी यह सब तो नहीं होने देगें ,आपका और माननीय मुख्य मंत्री जी का हृदय अंतकरण से धन्यवाद ,
राजेश टंडन अजमेर।

error: Content is protected !!