भारत विकास परिषद का विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर

DSC_0887DSC_0862भारत विकास परिषद के स्थपना दिवस पर स्थपना सप्ताह की शुरूआत चिकित्सा शिविर से
भारत विकास परिषद के 54वें स्थापना दिवस पर अजमेर शाखा द्वारा स्थपना सप्ताह की शुरूआत की गई, जिसके अन्तर्गत प्रथम दिन पीसांगन पंचायत समिति के अन्तर्गत ग्राम पगारा में मेवाडि़या सीनियर सैकण्डरी स्कूल के अंदर एक विशाल निःशुल्क शिविर लगाया गया। सर्वप्रथम माॅं भरती एवं स्वामी विवेकानंद के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं पुष्पांजलि अर्पित करके कार्यक्रम की विधिवत् शुरूआत की गई। तत्पश्चात पधारे हुए सभी अतिथियों का शाॅल, साफे व दुपट्टे द्वारा स्वागत सत्कार किया गया। शिविर का उद्घाटन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया एवं पूर्व जिला प्रमुख श्रीमती सरिता गैना द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत विकास परिषद के अध्यक्ष डाॅ. सुरेश गाबा ने की। विशिष्ठ अतिथि ग्राम पगारा के सरपंच श्री शिवलाल गुर्जर थे।
परिषद की मीडिया प्रभारी श्री शरद गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि आज के शिविर में 352 रोगी लाभान्वित हुए। भ्रमणशील शल्य चिकित्सा इकाई, अजमेर के चिकित्सा विशेषज्ञों डाॅ. अनिल माथुर, डाॅ. प्रदीप भार्गव, डाॅ. रमेश गुप्ता, डाॅ. हेमेन्द्र भगतानी ने इस शिविर में अपनी सेवाएॅं प्रदान की। शिविर में उपलब्ध जाॅंचें व दवाइयाॅं निःशुल्क प्रदान की गई। इस शिविर में चयनित मोतियाबिंद के 10 रोगियों एवं स्त्री रोग के पांच रोगियों के आॅपरेशन सोमवार 13.7.15 को आदर्शनगर स्थित सैटेलाईट अस्पताल में निःशुल्क किए जाएॅंगे। रोगियों के रहने, खाने एवं दवाईयों का प्रबंध परिषद द्वारा निःशुल्क किया जाएगा।
इस अवसर पर बोलते हुए जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया ने भरत विकास परिषद के सेवा कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि परिषद द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में किया जा रहा यह पुनीत कार्य सच्ची जन सेवा है एवं परिषद का धन्यवाद देते हुए आगे भी ऐसा कार्य करते रहने का निवेदन किया। पूर्व जिला प्रमुख श्रीमती सरिता गैना ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज समस्त ग्रामवासियों के लिए परिषद द्वारा चिकित्सा सुविधाएॅं उपलब्ध करवाकर उनकी समस्याओं का निदान करने का जो कार्य किया जा रहा है वह अतुलनीय है। समस्त ग्रामवासी सदैव परिषद के आभारी रहेंगे।
कार्यक्रम का संचालन श्री शरद गोयल एवं श्री प्रदीप जी ने किया। धन्यवाद सरपंच श्री शिवलाल गुर्जर ने दिया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद के सचिव श्री मोहनलाल कुमावत, शिविर संयोजक श्री रामचंन्द्र शर्मा, श्री दिलिप पारीक, श्री विभोर गर्ग एवं श्री श्यामसुंदर पाराशर ने अपनी सेवाएॅं प्रदान की। ग्राम पगारा एवं मेवाडि़या के श्री हरीकिशन जी, भैरू जी, श्री शिवलाल जी पोसवाल, श्री बीरम जी, जिला परिषद सदस्या श्रीमती सुनीता गोयल, दिनेश कुमार जी, पीसांगन के मण्डल अध्यक्ष श्री मेघसिंह जी सहित अनेक ग्रामवासी उपस्थित थे।
12 जुलाई को हरिभाउ उपाध्याय नगर स्थित मूकबधीर एवं अन्ध आवासीय विध्यालय में 101 वृक्षों का वृक्षरोपण किया जाएगा। 14 जुलाई को अजमेर के समस्त स्कूल मे चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसी प्रकार 15 जुलाई को रक्तदान शिविर , 16 जुलाई को ग्राम सलेमाबाद मे निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। 17 जुलाई को द टर्निंग पॉइंट स्कूल मे वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। 18 जुलाई को समापन के अवसर पर राजस्थानी कला संस्कृति को समर्पित समूह लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय जवाहर रंगमंच पर किया जाएगा एवं सात दिनों तक चले विभिन्न कार्यक्रमों के विजेताओ एवं सहयोगियो को पुरस्कृत किया जाएगा।

शरद गोयल (मो 9414002132)
भारत विकास परिषद्, अजमेर।

error: Content is protected !!