अरुण पुरी ने सलमान खुर्शीद को ब्लैकमेल किया था?

चर्चा है कि केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने आजतक चैनल चलाने वाली कंपनी टीवी टुडे नेटवर्क के मालिक अरुण पुरी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने पांच महीने पहले जो स्टिंग किया, उसे आन एयर न करने के बदले कई मांग रखी थी. वे लोग ब्लैकमेल कर रहे थे. मांग पूरी न होने पर इस स्टिंग व स्टोरी को आजतक व अन्य चैनलों पर चला दिया. इसके कारण उनकी छवि खराब हुई है. चर्चा के मुताबिक सलमान खुर्शीद व उनके करीबी आजतक चैनल को कानूनी रूप से घेरने के लिए हर तरह के रास्ते तलाश रहे हैं, जिसमें एक रास्ता यह भी है.

उल्लेखनीय है कि इसके पहले कांग्रेसी सांसद नवीन जिंदल ने जी न्यूज के एडिटर सुधीर चौधरी समेत जी के मालिक व एक अन्य संपादक पर उगाही व ब्लैकमेलिंग के आरोप लगाए और साथ में आडियो वीडियो सुबूत पेश कर एफआईआर दर्ज कराया. सलमान खुर्शीद व उनकी पत्नी के गोरखधंधे को आजतक ने उजागर किया तो अब सलमान आजतक को घेरने की कोशिश में जुटे हुए हैं. फिलहाल सौ करोड़ का मानहानि का मुकदमा दर्ज करा रहे हैं और उसके बाद ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज करा सकते हैं. इस चर्चा की अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है.

bhadas4media से साभार

error: Content is protected !!