आजतक पर सौ करोड़ रुपये की मानहानि का मुकदमा

नई दिल्ली। सलमान खुर्शीद की पत्नी लुई खुर्शीद ने अपने एनजीओ में अनियमितताओं के बारे में कार्यक्रम प्रसारित करने वाले टीवी चैनल आजतक के खिलाफ 100 करोड़ रुपये की मानहानि का मामला दायर किया है। दिल्ली हाईकोर्ट इस मामले की सुनवाई अगले हफ्ते करेगा।   कानून मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद ने शुक्रवार को दिल्ली हाईकोर्ट में आजतक के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया। लुईस ने टीवी टुडे ग्रुप के खिलाफ अपने चैनल हेडलाइंस टुडे और आजतक पर ‘मानहानिकारक’ कार्यक्रम का प्रसारण करने को लेकर दायर मुकदमे में 100 करोड़ रुपये के क्षतिपूर्ति की मांग की है।

मामले के अगले हफ्ते सुनवाई के लिए सूचीबद्ध होने की संभावना है। टेलीविजन चैनल ने स्टिंग ऑपरेशन में उत्तर प्रदेश में विकलांगों के लिए काम करने वाले खुर्शीद दंपती के जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट पर साल 2009-10 के दौरान वित्तीय गड़बड़ी करने का आरोप लगाया था। लुईस का आरोप है कि इस तरह का कार्यक्रम दिखाने से उनकी मानहानि हुई है। टीवी चैनल ने अपने स्टिग आपरेशन में दिखाया है कि सलमान खुर्शीद व उनकी पत्नी ने यूपी सरकार के कई अधिकारियों के फर्जी हस्ताक्षर करवा कर लाखों रुपये का गबन किया है। यह पैसा विकलांग लोगों की सहायता के लिए था। खुर्शीद दंपती जाकिर हुसैन मैमोरियल ट्रस्ट चलाते हैं।

आजतक की तरफ से प्रेस रिलीज जारी

हेडलाइंस टुडे और आजतक को संचालित करने वाली कंपनी टीवी टुडे नेटवर्क की तरफ से एक प्रेस रिलीज जारी की गई है जिसमें सलमान खुर्शीद व उनकी पत्नी के खिलाफ दिखाए गए स्टिंग और मानहानि के मुकदमें को लेकर कंपनी का पक्ष रखा गया है. पूरी विज्ञप्ति इस प्रकार है……..

In response to the statements made by Mr. Salman Khurshid, allegedly threatening to sue Aajtak Channel, the India Today Group  stated that TVTN stands by the veracity of the broadcast of news pertaining to sting carried by the Channel exposing the swindling of funds by Dr Zakir Hussain Memorial Trust.

TVTN has telecast the said news only after proper verification of the relevant facts, documents, records and reliable sources, which TVTN believes and/or has reasons to believe to be true and correct to the best of their knowledge, faith and belief.

TV Today clarifies that the sting operation was aired after adhering to sound journalistic practices of conducting thorough research and ensuring that the Trust was given adequate opportunity of presenting its version of events. TVTN is in possession of all the relevant documentary evidence in support of the sting and the same shall be used as and when found to be necessary.

TVTN has not passed any judgment of guilt or conviction but has just presented the truth as it is and has left the public to decide and judge on their own. We shall defend ourselves against each & every allegation levied upon it and we will provide all the documents if required in the judicial process.

bhadas4media से साभार

error: Content is protected !!