साध्वी स्वामी अनादि सरस्वती कहां हैं?

पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस में षामिल हुईं साध्वी स्वामी अनादि सरस्वती कहां हैं? यह सवाल कानाफूसी के बाजार में खूब उछल रहा है। सवाल वाजिब ही है। विधानसभा चुनाव में उनको अजमेर उत्तर की टिकट मिलने की संभावना की भ्रूण हत्या हो गई थी। कांग्रेस ने उनका जबरदस्त विरोध किया था। ऐसा समझा जाता था कि उनका उपयोग अजमेर में न सही, राजस्थान में अन्यत्र किया जाएगा, मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ। इसे चूक ही माना जाएगा कि उन्हें कांग्रेस संगठन में एडजस्ट नहीं किया गया। इस बीच उन्होंने आरएसएस के कार्यक्रमों में भाग लेना षुरू कर दिया है। ऐसे में यह सवाल ही बेमानी है कि लोकसभा चुनाव की सरगरमी के बीच वे कांग्रेस के राजनीतिक पटल से गायब क्यों हैं? जिस कांग्रेस ने उन पर गंभीर आरोप लगाए थे, भला उसकी मीटिंग्स व कार्यक्रमों में वे कैसे दिखाई दे सकती हैं? न कांग्रेस उन्हें बुलाने वाली है और न ही वे पहल करके कांग्रेस के कार्यक्रमों में भाग लेने वाली हैं। देखते हैं कि कांग्रेस उम्मीदवार रामचंद्र चौधरी उनका फायदा उठाने के लिए क्या करते हैं?

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!