एक दूसरे को कुत्ते बिल्ली कह रहे हैं नेता

कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने एक बार फिर विवादित बयान दे डाला है। कांग्रेस के चिंतिन शिविर के दूसरे और आखिरी दिन उनहोंने बीजेपी पर तीखा निशाना साधा। बीजेपी को लेकर तो वह यहां तक कह गए कि उनके नेताओं में प्रधानमंत्री पद का दावेदार बनने के लिए ‘कुत्ते-बिल्ली’ की तरह झगड़ा होता है।
संवाददातओं ने जब अय्यर से कहा कि बीजेपी कहती है कि कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनावों में पीएम पद का प्रत्याशी घोषित करने से हिचक रही है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अय्यर बोले कि पहले बीजेपी अपना प्रत्याशी घोषित करे। उन्होंने कहा कि उनके नेता तो आपस में कुत्ते-बिल्ली की तरह लड़ रहे हैं।
इस पर पलटवार करते हुए भाजपा नेता कीर्ति आजाद ने कहा कि अगर हम कांग्रेसियों को कहें कि वे एक परिवार विशेष के पालतू है तो कैसा लगेगा।

1 thought on “एक दूसरे को कुत्ते बिल्ली कह रहे हैं नेता”

  1. कुछ भी नई बात नहीं है , बिना हड्डी की जुबान है , कभी भी , कही भी , किसी के लिए भी फिसल सकती है ,
    और जब फिसलती है तो ना ये वक़्त देखती है , ना इंसान , ना जगह , और ना ही इनकी खुद की मरियादा

Comments are closed.

error: Content is protected !!