विदिषा नगर पालिका का विषेष सफाई अभियान जारी

vidisha samachar 02विदिषा। विदिषा नगर पालिका परिषद का विषेष सफाई अभियान इन दिनों सम्पूर्ण नगर में चल रहा है परिषद ने सफई कर्मियों की दो अलग-अलग टोलियां विभक्तकर इस विषेष स्वच्छता अभियान को अंजाम देने का प्रयास किया है इसके लिये नगर पालिका ने 70 सफाई कामगारों को अस्थाई रूप से कार्य पर रखा गया है। एक सफाई टोली एक दिन में दो अलग-अलग बस्तियों में सफाई करने जाती है। आज 17 जनवरी को प्रातः एक टोली ने पवन खरे के नेतृत्व में रंगई स्थित बाढ़ वाले गणेष जी से लेकर नीमताल स्थित गांधी प्रतिमा तक सफाई अभियान चलाया। इसी टोली ने दोपहर दो बजे से इंदिरा काम्पलेक्स बस्ती में भी सफाई कार्य किया। बस स्टेंड और स्मृति उद्यान के बीच बहने वाले गहरे नाले की भी सफाई की। दूसरी टोली ने संतोष चाबरिया की देखरेख में सुबह रॉयल सिटी और इसके आसपास के इलाकों की सफाई कराई तथा दोपहर 2 बजे से वार्ड 36 के पुलिस लाईन इलाके तथा हरिपुरा के झूलेलाल कॉलोनी में भी सफाई अभियान चलाया गया। हरीपुरा में बहने वाले गंदे गहरे नाले को भी साफ कराया गया।
नगर पालिका सी.एम.ओ. श्री आर.के.कार्तिकेय ने आम जनता से अपील की है कि वे अपने आसपास सफाई रखते हुये नगर पालिका को अपना सहयोग प्रदान करें। नालियों में पोलीथिन न फेंके। क्योंकि इससे गंदे पानी का सही निकास नहीं होता है। उक्त प्रेस विज्ञप्ति नपा परिषद द्वारा जारी की गई।
भवदीय
-एच.के. कौंतु

error: Content is protected !!