पत्रकार आशुतोष को टिकट देने पर सवाल, काजमी का ‘आप’ से इस्तीफा

ashutosh 450वाराणसी में नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे अरविंद केजरीवाल को आज उस वक्त एक नया झटका लगा जब आम आदमी पार्टी (आप) की राष्ट्रीय परिषद के सदस्य मौलाना मकसूद अली काजमी ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ कई तरह के आरोप लगाते हुए इस्तीफा दे दिया. काजमी ने आरोप लगाया कि पार्टी को सिर्फ 4-5 लोग चला रहे हैं और सिर्फ मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज को निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा, ‘पार्टी पर 4-5 लोगों ने कब्जा कर रखा है. अमीर और कारपोरेट के लोगों को टिकट दिया गया है तथा कई उम्मीदवारों को अचानक से पैराशूट के जरिए चुनावी मैदान में उतार दिया गया.’ काजमी ने कहा, ‘गुल पनाब, मीरा सान्याल, आशुतोष को टिकट क्यों दिया गया. आशुतोष के पिता का संबंध आरएसएस से रहा है.’ उन्होंने आरोप लगाया कि एक औद्योगिक घराने की तरफ से प्रशांत भूषण सिर्फ रिलायंस इंडस्ट्रीज पर निशाना साध रहे हैं.

मौलाना काजमी ने कहा, ‘पार्टी और प्रशांत भूषण सिर्फ मुकेश अंबानी पर निशाना क्यों साध रहे हैं? अन्य औद्योगिक घरानों पर बात क्यों नही करते . केजरीवाल इसका खुलासा क्यों नहीं करते कि उनके 6000 स्वयंसेवियों को पैसे कौन दे रहा है. उन्होंने 1989 से 1992 तक टाटा के लिए काम किया. नीरा राडिया टेप में नाम आने बावजूद वह टाटा के बारे में बात नहीं कर रहे हैं.’

1 thought on “पत्रकार आशुतोष को टिकट देने पर सवाल, काजमी का ‘आप’ से इस्तीफा”

  1. जितना समझा जा रहा था , आपूतनी निस्पक्ष व जिम्मेदार नहीं निकली और इसीलिए अब लोगों का इससे मोहभंग होने लगा है,बाकी लोग भी मन ही मन पछता ही रहे हैं, चुनाव के बाद पार्टी क्षेत्रीय दाल बन कर न रह जाये, उसमें भी शक है

Comments are closed.

error: Content is protected !!