देषराज अहिरवार के हत्या आरोपी को पुलिस ने किया गिरफतार

chatarpur-logoनौगॉव (छतरपुर ) गत दिवस नौगॉव थाना क्षेत्र के ग्राम पुरवा में पैसा लेन देने को लेकर देषराज अहिरवार एवं रतीराम अहिरवार व उसके परिवार के बीच मारपीट हो गई थी, इस मारपीट की घटना को प्रधान आरक्षक पुलिस ने हल्का लेकर धारा 155 जा0फो0 की सूचना रिपोर्ट दर्ज करने देषराज को घर जाने को कहा, रात्रि में देषराज की हालत बिगड़ने पर उसके पिता मथुरा प्रसाद ने सुबह ग्राम के लोगेों के साथ उपचार हेतू नौगॉव में भर्ती किया जहां उसकी मौत हो गई । इस घटना की खबर जैसे ही गणेष षंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब के जागरूक पत्रकारों को मिली उन्होने इस घटना को उछाला तथा मृतृक देषराज के परिवार की आप बीती सुनकर जिला पुलिस अधीक्षक छतरपुर के पास भेजा । छतरपुर पुलिस अधीक्षक ने इस घटना को गंभीरता से लेकर नौगॉव पुलिस को सही जॉच कराने के बाद हत्या कर प्रकरण दर्ज करने के आदेष दिये । उप निरीक्षक चिन्तामणि मिश्रा ने प्रकरण के साल्य जुटाकर प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफतार कर लिया है ।
मृतक देषराज अहिरवार की मेडीकल रिपोर्ट में गंभीर चौटों से मौत होना पाया जाने पर पुलिस को 28 अप्रेल को मजबूरन प्रथम सूचना रिपोर्ट धारा 154 दं0प्रक्रिया संहिता केक अंतर्गत अपराध क्र0 154/14 धारा 302 आई पी. सी के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी रतीराम अहिरवार का गिरफतार कर लिया । मृतक परिवार ने नौगॉव एवं छतरपुर के पत्रकारों के सहयोग के प्रति अपनी सहानभूति प्रर्दषित करते हुए कहा कि यदि पत्रकारों का सहयोग न मिला होता तो मेरे पुत्र की हत्या को राज दब जाता । मृतक के परिवार ने प्रधान आरक्षक जिसने प्रकरण को गंभीरता से नही लिया तत्काल निलबित कर विभागीय जॉच कराने की मॉग उठाई है । kaushal kishor Richhariya

error: Content is protected !!