मोदी सरकार में प्रधानमंत्री सहित कुल 46 मंत्री

http://regretfulmorning.com/

modi_pmनई दिल्ली। नरेंद्र दामोदर मोदी ने आज राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में आयोजित एक भव्य और गरिमामय समारोह में देश के 15वें प्रधानमंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली। मोदी के साथ उनके मंत्रिमंडल ने भी शपथ ली। उनकी कैबिनेट में राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली, वेंकैया नायडू, नितिन गडकरी, सदानंद गौड़ा, उमा भारती ने भी कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली। मोदी की टीम में 23 कैबिनेट मंत्री, 10 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और 12 राज्यमंत्री हैं। यानी मोदी सरकार में प्रधानमंत्री सहित कुल 46 मंत्री हैं। तालियों की गड़गड़ाहट के बीच नरेंद्र मोदी ने हिंदी में शपथ ली। मोदी के मंत्रिमंडल में नजमा हेपतुल्ला को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा गोपीनाथ मुंडे को भी कैबिनेट में जगह मिली है। मोदी के बाद सबसे पहले राजनाथ सिंह, उनके बाद सुषमा स्वराज को शपथ दिलाई गई। अरुण जेटली शपथ लेने वाले तीसरे कैबिनेट मंत्री रहे जबकि उनके बाद क्रमशः वेंकैया नायडू और नितिन गडकरी को कैबिनेट मंत्री पद की शपथ दिलाई गई।

रामविलास पासवान कैबिनेट मंत्री पद की शपथ लेने वाले पहले गैरबीजेपी नेता रहे। उनके बाद कलराज मिश्र ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली। मेनका गांधी कैबिनेट में जगह पाने वाली चौथी महिला नेत्री रहीं। उनके बाद अनंत कुमार ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली। रविशंकर प्रसाद को भी कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। एनडीए के सहयोगी दल टीडीपी के अशोक गजपति राजू, शिवसेना के अनंत गीते को भी मोदी की कैबिनेट में जगह दी गई है। अकाली दल की हरसिमरत कौर बादल कैबिनेट में जगह पाने वाली पांचवीं महिला नेत्री रहीं। एमपी के मुरैना से सांसद नरेंद्र सिंह तोमर को भी कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। स्मृति ईरानी को भी कैबिनेट में जगह मिली है। इसके अलावा थावर चंद गहलोत, राधा मोहन सिंह, सुंदरगढ़ से सांसद जोएल उरांव और डॉक्टर हर्षवर्धन को भी कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। इस प्रकार मोदी के अलावा उनकी कैबिनेट में कुल 23 मंत्री शामिल किए गए हैं। पूर्व आर्मी चीफ जनरल वी के सिंह, राव इंद्रजीत सिंह, संतोष गंगवार को राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाया गया है। इसके अलावा श्रीपद यसो नायक को भी राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाया गया है। निर्मला सीतारमण को भी राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार की शपथ दिलाई गई है। उधमपुर से बीजेपी सांसद डॉ. जितेंद्र सिंह ने ली राज्य मंत्री- स्वतंत्र प्रभार पद की शपथ महाराष्ट्र से राज्यसभा सांसद पीयूष वेदप्रकाश गोयल, प्रकाश जावड़ेकर, लखीमपुर, असम से बीजेपी सांसद सरबनंद सोनोवाल, धर्मेंद्र प्रधान को भी राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाया गया गया है। यानी मोदी के मंत्रिमंडल में 10 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार शामिल किए गए हैँ। फरीदाबाद से सांसद कृष्णपाल गुर्जर, अरुणाचल पश्चिम से सांसद किरन रिजीजू, कन्याकुमारी से सांसद पी राधाकृष्णन, काराकाट से आरएलएसपी सांसद उपेंद्र कुशवाहा, निहाल चंद, मुजफ्फरनगर से सांसद डॉ. संजीव बालियान, गाजीपुर से सांसद मनोज सिन्हा, दावणगेरे से सांसद जी एम सिद्धेश्वर, भरूच से सांसद मनसुखभाई वसावा, रावसाहेब दानवे, विष्णु देव साय, सुदर्शन भगत को राज्यमंत्री बनाया गया है। मंत्रिमंडल में कुल 12 राज्यमंत्री हैं।

error: Content is protected !!