मार्बल के खुले आयात की अनुमति नहीं दी जाए : किरण

kiranनई दिल्ली । राजस्थान के विभिन्न  मार्बल संघो का प्रतिनिधि  मण्डल भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरण माहेश्वरी के नेतृत्व में वाणिज्य राज्य मंत्री निर्मला सीतारामन से मिला। प्रतिनिधि मण्डल नें मार्बल आयात पर वर्तमान प्रावधानों को यथावत रखने के लिए एक ज्ञापन मंत्री को सौपा। किरण माहेश्वरी नें चर्चा में कहा कि कुछ अन्य राज्य के व्यापारी मार्बल के खुले आयात  की मांग कर रहे है। किन्तु यह भारतीय खनन उद्योग के हितों के विरूद्ध है। खुले आयात से राजस्थान का मार्बल उद्योग समाप्त हो जाएगा। इस उद्योग पर 5 लाख परिवार प्रत्येक रूप से एवं 5 लाख परिवार अप्रत्यक्ष रूप से आश्रित है। राज्य सरकार को 500 करोड़ एवं केन्द्र सरकार को 500 करोड़ का राजस्व इस उद्योग से मिलता है। किरण नें कहा कि सिंथेटिक मार्बल एवं विट्रीफाइड टाइल्स की प्रतिस्पर्धा से यह उद्योग भारी मंदी का सामना कर रहा है। हमारी नीतियाँ देश के उद्योग एवं रोजगार को बढ़ाने की होनी चाहिए। आज केन्द्रीय वाणिज्य राज्य मंत्री नें मार्बल आयात नीति पर चर्चा के लिए देशभर के संगठनों को बुलाया था। राजस्थान एवं मध्यप्रदेश के सभी संगठनों के एकमत मार्बल को प्रतिबंधित  आयात श्रेणी में रखने की मांग की।

error: Content is protected !!