जेरोंन महोत्सव 2015” का रंगारंग शुभारम्भ

जिला प्रशासन ऐसे आयोजनों के विकास के लिए हमेशा तत्पर: अनय द्विवेदी
अंतरराजीय क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच मेरठ ने मथुरा से जीता
DSC02670DSC02661Picture 058जेरोंन (टीकमगढ़): जेरोंन महोत्सव के आठवे संस्करण, “जेरोंन महोत्सव 2015” का रंगारंग शुभारम्भ आज यहाँ न्यू नीलकंठेस्वर महादेव स्टेडियम में हुआ| इस अवसर पर सी.ई.ओ. जिला पंचायत अनय द्विवेदी मुख्य अथिति रहे वही जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक राजशेखर पाण्डेय विशिष्ठ अतिथि तथा सहारा अस्पताल ग्वालियर के डायरेक्टर डॉ. भल्ला ने उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता की|
इस अवसर पर सी.ई.ओ. जिला पंचायत अनय द्विवेदी ने पहली गेंद खेल कर ओपचारिक रूप से अंतरराजीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ किया| इस अवसर पर अनय द्विवेदी ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा की जेरोंन महोत्सव अपने आप में एक अनूठी पहल है तथा क्षेत्रवासिओ को एक सफल मंच प्रदान करता है| जिला प्रशासन जेरोंन महोत्सव के विकास के लिए हर संभव सहयोग प्रदान करने के लिए तत्पर है|
वही जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक राजशेखर पाण्डेय ने क्षेत्र के शिक्षित व बेरोजगार लोगो को एक दिशा प्रदान करने का आश्वासन देते हुए कहा की आज का युवा जोश से लबालब है बस उन्हें सही दिशा देने की जरूरत है| जेरोंन महोत्सव क्षेत्र के युवाओं को सामाजिक सूत्र में बाँधने की दिशा में प्रशंसनीय प्रयास है| अपने विभाग की और से हम हर संभव प्रयास करेंगे की महोत्सव के दौरान ही शिविर लगा कर हर पात्र हितग्राही को शासन द्वारा संचालित योजनाओ का लाभ प्रदान करे, ताकि जेरोंन महोत्सव आयोजन समिति का क्षेत्र के लोगो को रोजगार के अवसर प्रदान पर्ने का संकल्प पूर्ण हो|
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सहारा अस्पताल ग्वालियर के डायरेक्टर डॉ. भल्ला ने जेरोंन महोत्सव के आठवे सफल आयोजन की शुभकामनाये देते हुए कहा की जेरों महोत्सव 2015 समाज में एकजुटता एवं भाईचारा का अनूठा माध्यम है खेल मनाज जीवन का अभिन्न अंग है और विगत वर्षों की तरह सहारा अस्पताल ग्वालियर जेरोंन महोत्सव आयोजन समिति को अपनी हर संभव मदद प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है|
जिला पंचायत सी.ई.ओ. अनय द्विवेदी ने राष्ट्रीय ध्वज फेहराया तत्पश्चात सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया गया तथा शहीद दिवस पर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की याद कर श्रद्धान्जली अर्पित की गयी व शांति के प्रतीक सफ़ेद कबूतरों को आसमान में छोड़ा गया| अथितियों का स्वागत करते हुए ब्राइट कैरियर स्कूल, पृथ्वीपुर की छात्राओं की और से स्वागत गीत प्रस्तुति ने कार्यक्रम में समां बांधा|
अंतरराजीय क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए मथुरा की टीम ने चार विकेट खो कर १३५ रन बनाये, जिसके जवाब में टीम मेरठ ने लक्ष्य का पीछा करते हुए १७. २ ओवर में साथ विकेट खो कर १३६ रन बना कर मथुरा को पराजित किया| टीम मेरठ के कप्तान अभिषेक शर्मा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैच का सर्वश्रेठ बल्लेबाज चुना गया|
इस अवसर पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश शर्मा व वरिष्ट समाजसेवी मातादीन पस्तोर ने अथितियों का सम्मान शाल व श्रीफल के किया|
Santosh Gangele

error: Content is protected !!