नाबार्ड व फ्रैश संस्था ने दिया स्वच्छता का संदेश

DSCN0100सिरसा, 11 मार्च। फार्मर एवंं रूरल ईम्पावरमैंट सोसायटी ऑफ हरियाणा की ओर से नाबार्ड सिरसा के तत्वाधान में गांव संतनगर में भारत स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया, जिसमें डीडीएम नाबार्ड संजीव शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। अभियान में भाग लेने वाले महिला स्वयं सहायता समूह, स्कूल के बच्चे, किसान, पंचायत मैंबरों सहित गांव के अन्य लोगों  को स्वच्छता के महत्च के बारे में नाबार्ड व फ्रेश संस्था की ओर से विस्तार से बताया गया। इसी के साथ गांव में रैली निकालकर भी सफाई का संदेश भी दिया गया। इस अभियान में भाग लेने वालों को शपथ दिलाई गई कि वे साल में 100 दिन व सप्ताह में दो दिन अपने घरों, गलियों व गांव की सफाई समय समय पर करेंगे। इस अवसर पर प्रधान रघुबीर सिंह यादव, जिला समन्वयक भैरा राम यादव, सुबे सिंह दहिया, सीमा, समाजसेवी जगपाल सिंह, गांव के 12 महिला स्वयं सहायता समूह की 120 महिलाएं, आंगनबाड़ी वर्कर, मिड डे मील के कूक व महिला पंच शामिल हुए।

error: Content is protected !!