नेषनल लोक अदालत को सफल बनाने तैयारी बैठक आयोजित

छतरपुर / 30 नवम्बर / आगामी 12 दिसम्बर को विभिन्न प्रकरणों के निराकरण के
लिये जिला न्यायालय में नेषनल लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। इस संबंध
में आज जिला न्यायालय के एडीआर सेंटर भवन में तैयारी बैठक का आयोजन जिला
एवं सत्र न्यायाधीष श्रीमती कनकलता सोनकर की अध्यक्षता में किया गया।
बैठक में उन्होंने उपस्थित सभी विभागों के अधिकारियों से नेषनल लोक अदालत
के आयोजन को सफल बनाये जाने की अपील की।
जिला एवं सत्र न्यायाधीष श्रीमती सोनकर ने कहा कि नेषनल
लोक अदालत में अधिकाधिक प्रकरणों का निराकरण सुनिष्चित किया जाये। सभी
विभागों द्वारा नेषनल लोक अदालत का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार सुनिष्चित
किया जाये। उन्होंने बैनर, होर्डिंग्स, पम्पलेट एवं मुनादी कराकर नेषनल
लोक अदालत का प्रचार-प्रसार करने के निर्देष दिये। बैठक मंे उन्होंने
राजस्व, ग्रामीण विकास, विद्युत कम्पनी, नगर पालिका, श्रम, परिवार
परामर्ष केन्द्र, आरटीओ, वन विभाग एवं बैंकों संबंधी प्रकरणों का निराकरण
अधिकाधिक संख्या में करने के लिये अधिकारियों को निर्देषित किया।
उन्हांेंने परिवार परामर्ष केन्द्र के प्रकरणों के निराकरण के लिये अलग
से खण्डपीठ बनाये जाने के निर्देष दिये। उन्होंने कहा कि नेषनल लोक अदालत
में प्रकरणों के निराकरण के लिये विभिन्न विभागांें की खण्डपीठ बनायीं
जायेंगी।
इन खण्डपीठों में संबंधित विभागों के अधिकारी प्रकरणो के
निराकरण के लिये मौजूद रहेंगे। उन्होंने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को बस
स्टेण्ड, चैक बाजार, छत्रसाल चैराहा आदि प्रमुख स्थानों पर नेषनल लोक
अदालत के संबध्ंा में होर्डिंग्स, बैनर आदि लगवाने के निर्देष दिये।
उन्होंने नेषनल लोक अदालत के आयोजन के लिये साफ-सफाई एवं पानी की
व्यवस्था सुनिष्चित करने के लिये भी मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देष
दिये। उन्होंने नगरीय क्षेत्र में नेषनल लोक अदालत की जानकारी देने के
लिये मुख्य नगर पालिका अधिकारी को मुनादी कराने के भी निर्देष दिये।
ग्रामीण क्षेत्रों में कोटवारों के माध्यम से मुनादी कराने के लिये
निर्देष दिये गये।
उन्होंने बताया कि नेषनल लोक अदालत में राष्ट्रीय रोजगार
गारंटी योजना, स्वच्छ भारत अभियान एवं साधिकार अभियान के विभिन्न प्रकरणो
ंका भी निराकरण किया जायेगा। उन्होंने जानकारी दी कि विद्युत संबंधी
प्रकरणों में विषेष छूट भी प्रदान की जायेगी। बैठक में विषेष न्यायाधीष
श्री भारत भूषण श्रीवास्तव, द्वितीय अपर जिला न्यायाधीष श्रीमती षषिकांता
वैष्य, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री मुकेष कुमार बाथम, न्यायाधीष एवं
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री प्रवीण पटेल, एएसपी श्री नीरज
पाण्डेय, अतिरिक्त सीईओ जिला पंचायत श्री एबी खरे, एसडीएम श्री डीपी
द्विवेदी, तहसीलदार श्री विनय द्विवेदी एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी
श्री अमित षर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

नेषनल लोक अदालत में मिलेगी विद्युत प्रकरणों में छूट
छतरपुर/30 नवम्बर/अधीक्षण अभियंता मध्यप्रदेष पूर्व क्षेत्र विद्युत
वितरण कम्पनी लिमिटेड ने बताया कि विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित 12
दिसम्बर को आयोजित होने वाली नेषनल लोक अदालत में विषेष न्यायालय में
पंजीबद्ध लंबित प्रकरणों का समझौता करने पर ब्याज की राषि में 75 प्रतिषत
की छूट दी जायेगी। जो प्रकरण विषेष न्यायालय मंे दर्ज नहीं हंै, ऐसे
प्रकरणों में सिविल दायित्व की राषि पर 40 प्रतिषत एवं ब्याज की राषि में
50 प्रतिषत की छूट दी जायेगी। अतः विद्युत उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि
विषेष न्यायालय में पंजीबद्ध लंबित प्रकरणों का समझौता कर कम्पनी द्वारा
प्रदत्त छूट का अधिक से अधिक लाभ उठायें।

विद्युत उपकेन्द्र का भूमि पूजन आज
छतरपुर/30 नवम्बर/ बिजावर में नवीन 33/11 के0व्ही0 विद्युत उपकेन्द्र का
भूमि पूजन 1 दिसम्बर को विधायक विधानसभा क्षेत्र बिजावर श्री
पुष्पेन्द्रनाथ पाठक के मुख्य आतिथ्य में किया जायेगा। कार्यक्रम की
अध्यक्षता विधायक विधानसभा क्षेत्र बड़ामलहरा श्रीमती रेखा यादव द्वारा की
जायेगी। कार्यपालन अभियन्ता मध्यप्रदेष पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण
कम्पनी लिमिटेड ने विद्युत उपभोक्ताओं से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या
में कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनायें।
Santosh Gangele

error: Content is protected !!