राष्ट्रीय सेवा योजना षिविर का नयागॉव में षुभारम्भ

DSCN2095छतरपुर -मुख्यालस से 23 किमी दूर आज नौगॉव जनपद पंचायत क्षेत्र के अन्तरगत ग्राम पंचायत नयागॉव , पंचायत भवन में सनराईज कॉलेज के तत्वाधान में राष्ट्रीय सेवा योजना षिविर का 7 दिवसीय षुभारम्भ हुआ । षिविर में 7 दिनों तक हितग्राहियों को मिलने वाली योाजनाओं के बारे में जानकारियॉ दी जायेगी । इस कार्यक्रम मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजेष प्रजापति ने अपने विचार रखते हुये पंचायत से जुड़ी अनेक योजनाओं के बारे में बताते हुऐ स्वच्छता पर मुख्य रूप से प्रकाष डालते हुए स्वयं को आगे आने की बात की । उन्होने समाज स्वच्छता के साथ साथ पर्यावरण की सुरक्षा पर बल दिया । मुख्य अतिथि राजेष प्रजापति ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से ष्षैक्षणिक संस्थाओं के छात्रों के माध्यम से राष्ट्रीय सेवा योजना को भारत सरकार की नीति के तहत षुभारम्भ किया गया जिससे छात्र अध्यापकों के बीच सामान्यजय स्थापित हो, साथ ही ष्षैक्षण संस्था और समाज परस्पर रचानात्मक कार्य करे ।

नौगॉव के समाजसेवी श्री संतोष गंगेले ने बेटी पढ़ाओं- बेटी बचाओं, स्वच्छ भारत अभियान के साथ साथ भारतीय संस्कृति की रक्षा पर विचार रखें इसी क्रम में जिला पंचायत सदस्य श्री प्रीतम ंिसह यादव राष्ट्रीय सेवा योजना के साथ-साथ पंचायत की योजनाओं को समझाया । सनराई कालेज की छात्राओं ने दहेज प्रथा पर नाट्यम प्रस्तुत किया । कार्यक्रम के उपरान्त सभी अतिथियों के व्दारा नीम का बृक्ष लगाकर बृक्षारोपण किया । तथा संस्था के प्राचार्य श्री एल0एन0 रावत ने सभी उपस्थित अतिथि एवं पत्रकार बन्धुओं का आभार व्यक्त किया ।

error: Content is protected !!