अगर शादी में मिला हो, तो यहां मिलेगी मदद

शादी में धोखा खाई बेसहारा महिलाओं की मदद के लिए पूर्व कनाडाई सासद रूबी ढल्ला एक संगठन बनाने की योजना बना रही हैं। यह संगठन मदद के साथ ही उन्हें सशक्त भी करेगा। उन्होंने अमृतसर से कनाडा, ब्रिटेन और अमेरिका के लिए सीधी उड़ान फिर शुरू करने का मामला भी उठाया है। ढल्ला ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और नागरिक उड्डयन मंत्री अजित सिंह को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की माग की है। उन्होंने मोहाली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को जल्द शुरू करने की माग भी की है। ढल्ला ने बताया कि वह शादी के बाद धोखा खाई महिलाओं की मदद और उन्हें सशक्त करने के लिए ट्रस्ट शुरू करने की प्रक्त्रिया में हैं। उनका दावा है कि इससे पहले भारत में कभी भी ऐसी संस्था नहीं बनी। यह संस्था ऐसे मामलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के साथ ही हर तरह की जानकारी भी मुहैया कराएगी। साथ ही सरकारों के बीच बातचीत को आसान बनाने का काम भी करेगी। कनाडा में तीन बार सासद रह चुकीं भारतीय मूल की ढल्ला ने बताया कि संस्था की वेबसाइट भी बनाई जाएगी, जिस पर धोखेबाजों की पूरी जानकारी डाली जाएगी, ताकि वे दोबारा ऐसा न कर सकें।

error: Content is protected !!