दूरसंचार सलाहकार समिति की बैठक संपन्न

दमोह /दिनांक 7 जून 2018/ कर लो दुनिया मुठ्ठी में के नारे के साथ बेहतर से बेहतर कम पैसे में सेवाएं देने में BSNL का नाम सबसे ऊपर आता है। आम जनमानस तक और अधिक बेहतरी से सेवाएं कैसे दी जा सकती हैं इसके लिए भारत सरकार ने प्रत्येक जिले में दूरसंचार सलाहकार समिति का गठन कर रखा है। जिला मुख्यालय पर BSNL कार्यालय में दूरसंचार सलाहकार समिति की बैठक के दौरान जहां जिला दूरसंचार अभियंता अजय दुबे ने जिलेभर में किए गए कार्यों को रखा तो वहीं दूसरी ओर आगामी योजना को भी विस्तार से रखा। उन्होंने बतलाए कि जिले के लगभग सभी टॉवरों को प्रारंभ कर दिया गया है। अभी भी हमारे पास लगभग 30 ऐसे टावर है जिनको प्रारंभ करने की दिशा में कार्य चल रहा है और दिसंबर 2018 तक हम इसको पूरा कर लेंगे। उन्होंने कहा कि BSNL बेहतर सेवाएं देने के लिए कटिबद्ध है कम शुल्क लेकर बेहतर सुविधाएं हम प्रदान कर रहे हैं आम जनमानस को इसका लाभ उठाना चाहिए। श्री दुबे ने पिछली बैठक के प्रस्ताव को सामने रखा वहीं दूसरी ओर गत 4 वर्षों के कार्यों का लेखा जोखा भी प्रस्तुत किया। बैठक में सांसद प्रतिनिधि डॉ एल एन वैष्णव ने जबेरा के टावर के संबंध में जानकारी चाहिए तो श्री दुबे ने कहा कि 80% कार्य पूर्ण हो चुका है गलतफहमी के चलते कुछ व्यवधान आए माननीय सांसद महोदय एवं दमोह कलेक्टर को अवगत पत्र के माध्यम से कराते हुए निराकरण कर लिया जाएगा। डॉ वैष्णव ने बेहतर सेवाएं देने के पश्चात जनता में प्रचार प्रसार का अभाव बतलाते हुए कहा कि इस ओर ध्यान दिया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कुछ क्षेत्रों में टावर के सिग्नल कमजोर हो जाते हैं इस पर दूरसंचार अभियंता श्री दुबे ने बताया कि कुछ क्षेत्रों में जो समस्या आ रही है वह बहुत कम है परंतु बेहतर सिग्नल मिले इसके लिए तीव्र गति से सुधार कार्य हुए हैं और हो रहे हैं। इस अवसर पर समिति सदस्य श्री जैन,एसडीई बीएल दीक्षित, के एन उपाध्याय, एसडीओ फोन नीरज सोनी, एओ विपुल श्रीवास्तव,एसडीई अनिल बडगैंया एवं अरुण कुमार की उपस्थिति रही।

error: Content is protected !!