मानसिक रूप से स्वच्छता को जीवन में स्थान बनाओ

पन्ना जिला पन्ना जिले के समस्त शिक्षण संस्थानों में स्वच्छता अभियान को गति देने के लिए गत दिवस जिला पंचायत कार्यालय सभा भवन में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर गिरीश मिश्रा ने जिले की शिक्षण संस्थाओं के समस्त बीआरसीसी सीएससी एमडीएम तथा स्वछता से जुड़े जिले के अधिकारियों के साथ जिले के प्रभारी डीपीसी अरविंद सिंह गौर जिले की स्वच्छता मिशन प्रभारी श्रीमती जयंती अहिरवार तथा बुंदेलखंड के सामाजिक कार्यकर्ता श्री संतोष गंगेले कर्मयोगी को विशेष रूप से स्वच्छता अभियान की बैठक में आमंत्रित किया गया I
जिला मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर गिरीश मिश्रा ने सर्वप्रथम नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव के तैयारी के लिए निर्वाचन संबंधी जानकारी एवं उस पर विस्तार से चर्चा की साथ ही निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन के दौरान की जाने वाली उपयोग मतदान केंद्रों का मशीनों एवं उनकी सुरक्षा रखरखाव के बारे में बताया तत्पश्चात शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता की जानकारी पूरी जिले की ली इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ मिश्रा ने जिले के समस्त शिक्षण संस्थानों के प्रधानाध्यापक एवं शाला प्रभारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि 15 अगस्त के दिन सभी शिक्षण संस्थानों में बच्चों को स्पेशल भोजन खीर पूरी सब्जी तथा मिष्ठान का वितरण कराया जाए साथ ही प्रत्येक शाला में शौचालय का निर्माण एवं स्कूलों की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए उन्होंने जिले के शिक्षकों की उपस्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कड़े शब्दों में कहा यदि शिक्षक समय पर शिक्षण संस्थानों में नहीं पहुंचेंगे तो मुझे मजबूर होकर निलंबन की कार्यवाही करना होगी उन्होंने शिक्षण संस्थानों में खाना बनाने में आने वाली परेशानियों की संपूर्ण जानकारी की तथा आर्थिक रूप से स्कूलों में धन पहुंचाने पर बल दिया I उन्होंने पन्ना जिले को स्वच्छ भारत अभियान में प्रदेश में प्रथम स्थान लेने के प्रयास को जन आंदोलन बनाने पर बल दिया
जिला मुख्य कार्यपालक अधिकारी राकेश मिश्रा ने समीक्षा बैठक में सभी को अपना मोबाइल नंबर देकर शिक्षा के क्षेत्र में होने वाली परेशानियों एवं स्वच्छता के संबंध में जानकारी WhatsApp से भेजने के लिए अनुरोध किया उन्होंने स्वच्छता के बारे में भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी दी इस अवसर पर प्रभारी डीपीसी अरविंद सिंह गौर द्वारा जिले की संचालित होने वाली शासकीय सुविधाओं एवं उनकी आर्थिक स्थिति के बारे में विस्तार से चर्चा की इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता संतोष गंगेले कर्मयोगी ने स्वच्छता के बारे में विस्तार से चर्चा की तथा बताया कि तत्कालीन सरकार द्वारा 1999 से 2012 तक निर्मल भारत अभियान चलाया लेकिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर 2014 को भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा स्वच्छ भारत अभियान उज्जैन आंदोलन बनाने में जो हम भूमिका निभाई है उसके बहुत ही अच्छे परिणाम भारत में दिखाई देने लगे हैं इसीलिए स्वच्छ भारत अभियान में सहभागिता के साथ आमजन को राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनना चाहिए उन्होंने अपने कार्य करने क्षमता एवं समाज सेवा करने पर आमजन को परिचय कराया इस अवसर पर जिला स्वच्छता मिशन की प्रभारी श्रीमती जयंती अहिरवार ने जिले में स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने की सभी से अपील

error: Content is protected !!