न्यूज़18 इण्डिया का ‘भैय्या जी कहिन’ पहुंचा मध्य प्रदेश

चुनाव के इस मौसम में ज़मीनी हकीकत के द्वारा पता लगायेंगे मतदाताओं का मूड

2019 के आम चुनावों से पहले, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में होने वाले विधान सभा चुनाव विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के लिए कठोर परीक्षण माने जा रहे हैं। इन चुनावों के नतीजे अगले साल राष्ट्रीय चुनावों की दशा और दिशा तैयार करेंगे। मध्य प्रदेश जैसे महत्वपूर्ण राज्य मेंचुनाव के लिए हो रहे जबर्दस्त प्रचार-प्रसार के बीच, न्यूज़18 इंडिया का बेहद प्रशंसित शो“भैय्याजीकहिन” ज़मीनी हकीकत का पता लगाने और मतदाताओं के ज्वलंत मुद्दों पर उनकी राय जानने के लिए मध्य प्रदेश की यात्रा करेगा। यह अभिनव शो एक ट्रैवेलॉग-कम-चैपाल है जिसे लोगों, नेताओं, प्रमुख विचार कों को एक सार्थकवाद-विवाद के लिए साथ लाने के लिए तैयार किया गया है।

इस शो के एंकर प्रतीक त्रिवेदी हैं। भैय्याजीकहिन लोगों की धारणाओं एवं अपेक्षाओं को समझने के लिए मध्य प्रदेश का पहले दौरा कर चुकाहै। उस समय, शो ने महंगाई, किसानों की आत्महत्या, भ्रष्टाचार, भरोसे, एकजुट विपक्ष, जाति आधार पर मतदान, आदि जैसे प्रमुख मुद्दों पर चर्चा यें आयेाजित की थीं। इस बार, इस शो का मकसद और शहरों तक पहुंचना है। साथ ही यह चुनावों से पहले विभिन्न तत्काल प्राथमिकताओं पर गहन एवं व्यापक रिपोर्ट मुहैया करायेगा। इस शो की शुरूआत 29 अक्टूबर से हो रही है और यह मध्य प्रदेश में ग्वालियर,जबलपुर, सागर, दमोह,सतना आदि की यात्रा करेगा। हमेशा की तरह इसका अपना अनूठा अंदाज़ होगा। इसमें विभिन्न शहरों की सड़कों पर जनता के साथ संवाद दिखाये जायेंगंे और आम मतदाताओं की अपेक्षाओं से भी अवगत कराया जायेगा ।

देखिये“सबसे बड़ा दंगल-भैय्या जी कहिन”, 29 अक्टूबर से, सोमवार से शुक्रवार शाम 5.45 बजे, सिर्फ न्यूज़18 इंडिया पर

error: Content is protected !!