ग्राम बेला -पलेरा में धार्मिक आयोजन का समापन आज

बेटी पूजन के साथ ही भारतीय संस्कृति नैतिक शिक्षा बचाने लिया गया संकल्प
पलेरा टीकमगढ़ 11 जून 2019 वर्तमान समय में टीकमगढ़ जिले में विभिन्न क्षेत्रों में धार्मिक कथाएं हवन पूजन के कार्यक्रम संचालित हो रहे हैं जिसमें व्यक्तियों को धर्म यात्रा के माध्यम से जीवन जीने के लिए सत्य कर्मों के साथ छत पर चलने की प्रेरणा दी जा रही है जिसमें बुंदेलखंड के समाजसेवी संतोष गंगेले कर्म योगी द्वारा श्रीमद्भागवत गीता महापुराण श्री श्री 1008 पंच कुंडीय हवन यज्ञ पूजन कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर भारतीय संस्कृति संस्कार नैतिक शिक्षा समरसता जैसे कार्यक्रम पर जन जागरूक संकल्प के माध्यम से समाज में व्याप्त कुरीतियां बुराइयों को दूर करने का प्रयास जारी कर रहे l
पलेरा विकासखंड के ग्राम पंचायत बेला में देवी माता श्री हनुमान जी मंदिर पर 6 जून से चली आ रही सकता है धार्मिक आयोजन का समापन आज 12 जून को हो रहा है इसी क्रम में 11 जून 2019 को दोपहर 12:00 बजे यज्ञ पूजन के बाद यज्ञ आचार्य जी पंडित श्री रामेश्वर प्रसाद शास्त्री चौका महोबा तथा श्रीमद् भागवत व्यास जी पंडित श्री ज्वाला प्रसाद शास्त्री जी भरवारा महोबा ब्रह्मा जी के रूप में पंडित श्री अश्विनी कृष्ण शास्त्री जी सैया चार पंडित सीधी भर्ती लाल शास्त्री मावली पंडित श्री अजय शास्त्री के लुगा बख्तर पंडित श्री संजय तिवारी कीरतपुरा द्वारा धार्मिक कार्यक्रम आयोजन कराए जा रहे हैं समापन के एक दिन पूर्व धार्मिक स्थल पर बेटिओ के पद पूजन के बाद सभी आचार्यो ,कथा वाचक और यजमानो को देश प्रेम का संकल्प दिया गया।
इस धार्मिक आयोजन के प्रमुख संत श्री बालक दास जी महाराज बेला के माध्यम से अजमान श्री राधे मौर्य श्री मंगल सिंह बुंदेला श्री जयराम पटेल श्री श्याम लाल कुशवाहा श्री भजन कुशवाहा साथ में बेला आलमपुरा क्षेत्र से जनपद सदस्य मुन्ना लाल कुशवाहा एवं सरपंच श्रीमती विजयलक्ष्मी वीरेंद्र सिंह बबलू राजा द्वारा कार्यक्रम के सफल बनाने के लिए तन मन धन से सहयोग किया जा रहा है इस कार्यक्रम में वृंदावन से पधारी हुई रामलीला एवं अनेक धार्मिक आयोजन कार्यक्रम चल रही है
समाजसेवी संतोष गंगेले कर्म योगी ने बताया कि वह परशुराम जयंती से लगातार छतरपुर टीकमगढ़ महोबा झांसी विभिन्न जिलों में होने वाले अध्यात्मिकता धार्मिक कार्यक्रम में पहुंचकर समरसता के साथ भारतीय संस्कृति संस्कार नैतिक शिक्षा नशा मुक्ति दहेज कलंक है दुर्घटना के शुरू के शिक्षा व संस्कार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ राष्ट्र निर्माण में अपना पूर्ण सहयोग कर संत महात्माओं के माध्यम से आमजन को सुख शांति समृद्धि और राष्ट्रप्रेम की भावना से जगा रहे हैं जिसकी पूरे समूचे क्षेत्र में सराहना की जा रही है

error: Content is protected !!