भारतीय डाक विभाग द्वारा सुकन्या समृद्धि अभियान घर-घर पहुंचाने का संकल्प

नौगांव छतरपुर भारतीय डाक विभाग भारत सरकार द्वारा पिछले दिनों नौगांव डाकघर कार्यालय में बेटी छूएंगी आसमान अभियान के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को सशक्त बनाने विभाग की ओर से जब अभियान जारी है l इस अभियान में डोर टू डोर पहुंचकर एक वर्ष से 10 वर्ष तक की बेटियों बेटियों को जो योजना प्रारंभ की गई है l उसका नाम सुकन्या समृद्धि योजना रखा गया l
जिस एक परिवार में अधिकतम दो बालिका होने पर दोनों बेटियों को इस योजनाओं का लाभ मिल सकेगा l इसके लिए नौगांव डाकघर सुकन्या योजना प्रभारी श्री विनय कुमार श्रीवास्तव द्वारा आदर्श शिक्षा रत्न से सम्मानित बुंदेलखंड के समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी को अलीपुरा क्षेत्र का समाज सेवा के क्षेत्र में सुकन्या समृद्धि योजना का एंबेसडर नियुक्त किया गया है l जिन्होंने अपना काम शिक्षण संस्थानों में शुरू कर दिया है और ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर पहुंचकर बेटियों को योजनाओं को लाभ दिलाने के लिए जन जागरूक कर रहे हैं l
डाकघर नौगांव प्रभारी श्री विनय श्रीवास्तव ने बताया कि नौगांव डाकघर क्षेत्र में जो सभी डाक कर्मचारी हैं वह इस कार्य में शामिल होकर के काम करेंगे शादी विभिन्न क्षेत्रों में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान से जुड़े समाजसेवियों का भी सहयोग लिया जा रहा है l जिसमें 2 दिन के अंदर श्री संतोष गंगेले द्वारा ग्राम चंदौरा चमरूआ बड़ागांव पुतरिया पचवारा शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत 1000 से अधिक बच्चियों को इस योजना की जानकारी दी गई जिसकी विभाग सराहना करता है ऐसे सभी समाजसेवियों को आगे जाकर सुकन्या समृद्धि अभियान में से भागीदार बनकर भारत सरकार की इस विशाल लाभकारी योजनाओं को ऐसे परिवारों तक भेजना चाहिए l जिससे घर में बेटियां का खाता खोलकर इसका पूरा लाभ लिया जा सके l कक्षा 1 से 5 तक शिक्षा ग्रहण करने वाले बेटियों को और उनके परिवारों को इस बारे में जन जागरूक करने के लिए एंबेसडर का इस प्रकार का काम भारत सरकार के कार्यों में सराहनीय सहयोग माना जाएगा l

error: Content is protected !!