गणगौर की बाड़ी खुली, पर दर्शन के लिए अंदर नहीं आने दिया

कालमुखी जिला खण्डवा में अब तक की सबसे बड़ी बाड़ी पं. रामनारायण उपाध्याय ( पद्मश्री व साहित्यवाचस्पति)के परिवार में बहू दिव्यबाला आशीष उपाध्याय ने बोई । 750 से ज्यादा जवारे थे.। जो 150 रथों के लिए थे । प्रधानमंत्री के संदेश . जनता कर्फ्यू व करोना वायरस को देखते हुए बिना रथ सजाऐ कल ट्रेक्टर ट्राली में जवारे विसर्जन के लिए ले जावेंगे। परिवार के सदस्य भी खण्डवा से दर्शनार्थ ग्राम कालमुखी नहीं पहुंच सके ।

हेमंत उपाध्याय। 7999749125

error: Content is protected !!